Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS Test: गाबा में हारे तो WTC फाइनल का काम हो जाएगा तमाम, ऐसा है भारत का ब्रिस्बेन में रिकॉर्ड

    Updated: Sun, 08 Dec 2024 05:14 PM (IST)

    बॉर्डर-गावस्कार ट्रॉफी का तीसरा मैच ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जाएगा। तीसरा मैच 14 दिसंबर से 18 दिसंबर तक ब्रिसबेन में खेला जाएगा। ब्रिस्बेन में भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। दूसरे टेस्ट मैच में मिली हार के बाद WTC की प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। अगर गाबा में भारतीय टीम हारी तो उसका काम तमाम हो जाएगा।

    Hero Image
    भारतीय टीम को दूसरे टेस्ट मैच में मिली शिकस्त।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया ने एक-एक जीत दर्ज कर ली है। एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच में भारत को 10 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। इस हार से भारत को WTC प्वाइंट्स टेबल में भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। सीरीज का पांचवां मैच ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रिस्बेन में भारतीय टीम का रिकॉर्ड देखें तो पानी से चेहरे पर छीटें मारने पड़ेंगे। ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के आंकड़े बेहद डराने वाले हैं। हालांकि, पिछली बार जब भारतीय टीम ब्रिस्बेन में उतरी थी तो जीत दर्ज की थी और गाबा में ऑस्ट्रेलिया का घंमड चूर-चूर कर दिया था। भारत वह कारनामा दोहराना चाहेगा, लेकिन यह इतना आसान नहीं होने वाला है।

    गाबा में भारत के टेस्ट रिकॉर्ड

    ब्रिस्बेन के गाबा में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 7 टेस्ट मैच खेले गए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने इसमें से पांच टेस्ट मैच जीत हैं। वहीं, भारत ने साल 2021 में अपनी पहली जीत दर्ज की थी, जबकि दोनों के बीच साल 2003 में एक मैच ड्रा रहा है। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारतीय टीम ने ब्रिस्बेन में एकमात्र जीत दर्ज की है। 15 जनवरी से 19 जनवरी साल 2021 में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में गिल और पंत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए ऐतिहासिक पारियां खेली थी।

    हारे तो होगा काम तमाम

    भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में वापसी करने को बेताब होगी, क्योंकि WTC का फाइनल दांव पर लगा है। एडिलेड में मिली हार से भारत की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है। ऐसे में भारत वापसी की हर संभव कोशिश करेगा। अगर, ब्रिस्बेन में भारतीय टीम हार जाती है तो WTC फाइनल खेलने का उसका सपना चकना चूर भी हो सकता है। उसे फिर अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।

    सीनियर खिलाड़ियों को लेनी होगी जिम्मेदारी

    भारतीय टीम को जीत की पटरी पर लौटने के लिए सीनियर खिलाड़ियों को अपनी जिम्मेदारी लेनी होगी। विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल को बल्लेबाजी में अपना दम दिखाना होगा। वहीं, जसप्रीत बुमराह को साथी गेंदबाजों का भी योगदान चाहिए होगा।

    यह भी पढ़ें- WTC Final Scenario: 4 टीम में से कौन मारेगा बाजी…एडिलेड टेस्ट हारने के बावजूद कैसे डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंच सकती टीम इंडिया?

    यह भी पढ़ें- 'इंडिया मांगे Mohammed Shami...', कप्तान Rohit ने तेज गेंदबाज की फिटनेस पर दिया बड़ा अपडेट, क्या जाएंगे ब्रिसबेन?

    comedy show banner
    comedy show banner