Champions Trophy 2025 के लिए इस दिन होगा भारतीय टीम का एलान, IPL 2025 को लेकर भी सामने आई बड़ी अपडेट
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ज्यादातर टीमों का एलान हो गया है। आईसीसी ने इसके लिए 12 जनवरी डेटलाइन घोषित की थी। हालांकि भारतीय टीम का अब तक एलान नहीं हुआ है। बीसीसीआई ने इसके लिए आईसीसी से मेहलत मांगी थी। अब खबर आई है कि 19 जनवरी को भारतीय टीम की घोषणा हो सकती है। इसके अलावा आईपीएल को लेकर भी बड़ी अपडेट सामने आई है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का सेलेक्शन 19 जनवरी को होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस बात की जानकारी दी है। टूर्नामेंट के लिए सभी देशों को 12 जनवरी तक टीम का एलान करना था। हालांकि, बीसीसीआई ने आईसीसी से कुछ समय की मोहलत मांगी थी।
19 फरवरी को हो सकता एलान
ऐसे में अब यह निर्णय लिया गया कि टूर्नामेंट से एक महीने पहले अस्थायी टीम का चयन किया जाएगा, जो 19 फरवरी से शुरू होगा। पीठ में सूजन के कारण जसप्रीत बुमराह का टूर्नामेंट में खेलना संदिग्ध है, ऐसे में राष्ट्रीय चयन समिति तेज गेंदबाज की फिटनेस पर राष्ट्रीय क्रिकेट संघ से अधिक जानकारी का इंतजार कर रही है। आईपीएल 2025 को लेकर भी बड़ी अपडेट सामने आई है। लीग की शुरुआत 21 मार्च से हो सकती है।
बुमराह की चोट का जायजा लेना चाहते सेलेक्टर
स्पोर्टस्टार की रिपोर्ट के अनुसार, सेलेक्टर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम को अंतिम रूप देने से पहले बुमराह की फिटनेस को लेकर पूरी तरह आश्वस्त होना चाहते हैं। साथ ही वह मोहम्मद शमी की फिटनेस का भी जायजा लेना चाहते हैं। शमी इस महीने के अंत में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में खेलते नजर आएंगे। इस दौरान उन पर कड़ी नजर रखी जाएगी।
19 फरवरी से होगी शुरुआत
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। यह पाकिस्तान और यूएई में खेली जाएगी। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। इसके बाद 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होगा। ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी मैच में भारतीय टीम न्यूजीलैंड से टकराएगी।
ये भी पढ़ें: 8 साल बाद हो रही Champions Trophy की वापसी, पाकिस्तान को सौंपी गई मेजबानी, जानें टूर्नामेंट से जुड़ी A To Z जानकारी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का शेड्यूल
- 20 फरवरी: बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
- 23 फरवरी: पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
- 2 मार्च: न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
21 मार्च से शुरू हो सकता आईपीएल
- इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन को लेकर भी बड़ी अपडेट सामने आई है।
- रिपोर्ट के मुताबिक IPL 2025 की शुरुआत 21 मार्च से हो सकती है।
- साथ ही फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा।
- हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में पहले दो क्वालीफायर होगे।
- वहीं कोलकाता के ईडन गार्डन में दूसरे प्लेऑफ और फाइनल खेला जाएगा।
- इससे पहले बीसीसीआई ने संकेत दिए थे कि लीग 14 मार्च के आसपास शुरू हो सकती है।
- हालांकि, रविवार को बोर्ड की मीटिंग के बाद यह निर्णय लिया गया कि टूर्नामेंट 21 मार्च से शुरू होगा।
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 के लिए अफगानिस्तान टीम का एलान, जानें किन 15 प्लेयर्स को मिली जगह
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।