Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy 2025 के लिए अफगानिस्‍तान टीम का एलान, जानें किन 15 प्‍लेयर्स को मिली जगह

    Afghanistan squad for Champions Trophy 2025 चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होगा। टूर्नामेंट के दौरान 8 टीमों के बीच 15 मैच खेले जाएंगे। इस बीच अफगानिस्‍तान बोर्ड ने टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्‍यीय टीम का एलान कर दिया है। हशमतुल्लाह शाहिदी को अफगान टीम की कमान सौंपी गई है। इसके अलावा 3 प्‍लेयर्स का रिजर्व के तौर पर मौका दिया गया है।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sun, 12 Jan 2025 06:34 PM (IST)
    Hero Image
    हशमतुल्लाह शाहिदी करेगी अफगान टीम की कप्‍तानी। इमेज- सोशल मीडिया

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत होने में अब करीब 1 महीने का समय बचा है। 19 फरवरी से टूर्नामेंट शुरुआत होगी। इस दौरान 8 टीमों के बीच ट्रॉफी जीतने के लिए कुल 15 मैच खेले जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच अफगानिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को टूर्नामेंट के लिए अपनी 15 सदस्‍यीय टीम का एलान कर दिया है। इसके अलावा 3 प्‍लेयर को रिजर्व के तौर पर रखा गया है। हशमतुल्लाह शाहिदी को अफगान टीम की कमान सौंपी गई है।

    गेंदबाजी काफी मजबूत है  

    स्टार गेंदबाज राशिद खान के साथ-साथ ऑलराउंडर मोहम्मद नबी और तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी की मौजूदगी से गेंदबाजी यूनिट मजबूत हुई है। मुजीब-उर-रहमान को अफगान टीम में जगह नहीं मिली है। वह वनडे विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान की टीम के प्रमुख सदस्य थे।

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अफगान टीम

    हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, इकराम अलीखिल, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, एएम गजनफर, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, फरीद मलिक, नवीद जादरान।

    रिजर्व: दरविश रसूली, नांग्याल खरोती, बिलाल सामी

    21 फरवरी को पहला मैच खेलेगी अफगान टीम

    • चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्‍तान क्रिकेट टीम 21 फरवरी से अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
    • पहले मैच में अफगान टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम से होगा।
    • यह मैच कराची के मैदान में खेला जाएगा।
    • इसके बाद हशमतुल्लाह शाहिदी की कप्‍तानी वाली टीम इंग्‍लैंड से टकराएगी।
    • यह मच 26 फरवरी को लाहौर में होगा।
    • ग्रुप स्‍टेज के आखिरी मैच में अफगानिस्‍तान टीम ऑस्‍ट्रेलिया से भिड़ेगी।
    • यह मैच 28 फरवरी को लाहौर में होगा।

    अफगानिस्तान के ग्रुप स्टेज मुकाबले

    • 21 फरवरी - अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, कराची
    • 26 फरवरी - अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
    • 28 फरवरी - अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप

    टूर्नामेंट में 8 टीमें खिताब के लिए टकराएंगी। सभी टीमों को 4-4 के 2 ग्रुप में बांटा गया है। अफगानिस्‍तान ग्रुप बी में है। इस ग्रुप में दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्‍लैंड टीम भी है। ऐसे में इस ग्रुप को थोड़ा कठिन माना जा रहा है। 

    • ग्रुप ए - पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश
    • ग्रुप बी - दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड

    ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 के लिए इस दिन होगा भारतीय टीम का एलान, IPL 2025 को लेकर भी सामने आई बड़ी अपडेट