Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICC Test Team Rankings: पाकिस्‍तान की हार से हुआ भारत का नुकसान, टीम रैंकिंग में नीचे फिसली इंडिया

    Updated: Mon, 06 Jan 2025 10:35 PM (IST)

    साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने दूसरे टेस्‍ट में पाकिस्‍तान को 10 विकेट से हराया। साउथ अफ्रीका की इस जीत के बाद आईसीसी टेस्‍ट टीम रैंकिंग में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। पाकिस्‍तान की हार का भारतीय टीम को नुकसान हुआ है। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत तीसरे नंबर पर खिसक गया है। वहीं दूसरा टेस्‍ट और सीरीज जीतकर साउथ अफ्रीका टीम दूसरे नंबर पर आ गई है।

    Hero Image
    भारतीय टीम को हुआ नुकसान। इमेज- बीसीसीआई

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने दूसरे टेस्‍ट में पाकिस्‍तान को 10 विकेट से हराया। साउथ अफ्रीका की इस जीत के बाद आईसीसी टेस्‍ट टीम रैंकिंग में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। पाकिस्‍तान की हार का भारतीय टीम को नुकसान हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय टीम को हुआ नुकसान

    आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम  तीसरे नंबर पर खिसक गई है। वहीं दूसरा टेस्‍ट और सीरीज जीतकर साउथ अफ्रीका टीम दूसरे नंबर पर आ गई है। टीम इंडिया 2016 के बाद दूसरी बार आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंची है। इसके अलावा साउथ अफ्रीका टीम WTC प्‍वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। 

    ऑस्‍ट्रेलिया टीम टॉप पर बरकरार 

    पाकिस्‍तान के खिलाफ जीत के बाद साउथ अफ्रीका की आईसीसी टेस्‍ट टीम रैंकिंग में 112 रेटिंग हो गई है। इतना ही नहीं प्रोटियाज टीम के 3355 प्‍वाइंट्स हैं। रैंकिंग में ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट टीम टॉप पर है। बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय टीम को हराने वाले ऑस्‍ट्रेलिया टीम की 126 रेटिंग है। इतना ही नहीं ऑस्‍ट्रेलिया के 4531 अंक हैं।

    भारतीय टीम के 109 अंक

    बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में हार और साउथ अफ्रीका की जीत के बाद भारतीय टीम के 109 अंक हैं। इसके अलावा टीम इंडिया के 4248 अंक हैं। आईसीसी टेस्‍ट टीम रैंकिंग में इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम चौथे और न्‍यूजीलैंड टीम 5वें पायदान पर है। इंग्‍लैंड की रेटिंग 106 और न्‍यूजीलैंड की 96 है।

    ये भी पढ़ें: ZIM vs AFG 2nd Test: पहली पारी में बढ़त के बाद भी हारी जिम्‍बाब्‍वे टीम, राशिद खान ने किए 11 शिकार

    ताजा आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग

    • 1. ऑस्ट्रेलिया - 126
    • 2. दक्षिण अफ्रीका - 112
    • 3. भारत - 109
    • 4. इंग्लैंड - 106
    • 5. न्यूजीलैंड - 96

    साउथ अफ्रीका ने पाकिस्‍तान को दी मात

    साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम और पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के बीच दूसरे टेस्‍ट की बात करें तो प्रोटियाज टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 615 रन बनाए। इतने बड़े लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी पाकिस्‍तान टीम पहली पारी में 194 रन बनाए।

    इसके बाद पाकिस्‍तान टीम फॉलोऑन खेलने उतरी। दूसरी पारी में पाकिस्‍तान को अच्‍छी शुरुआत मिली। ऐसे में मेहमान टीम ने 478 रन बनाए और साउथ अफ्रीका को 58 रन का लक्ष्‍य दिया। इस टारगेट को मेजबान टीम ने 7.1 ओवर में ही चेज कर लिया।

    ये भी पढ़ें: SA vs PAK: गजब बेइज्‍जती है भाई! दक्षिण अफ्रीका के घर में पाकिस्‍तान का क्‍लीन स्‍वीप, WTC फाइनलिस्‍ट की एकतरफा जीत