Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IML 2025 Final: सुरेश रैना की प्‍लेइंग 11 में होगी वापसी? फाइनल में ऐसी हो सकती है इंडियन मास्‍टर्स की टीम

    इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 अब समाप्ति की ओर है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच खेला जाएगा। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में भारतीय टीम अपनी प्‍लेइंग 11 में कुछ बदलाव कर सकती है। टूर्नामेंट में अब तक एक ही मैच हारने वाली इंडियन मास्‍टर्स की नजर खिताब पर कब्‍जा जमाने पर होगी।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sat, 15 Mar 2025 06:04 PM (IST)
    Hero Image
    इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच होगी टक्‍कर।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार को इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच खेला जाएगा। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में भारतीय टीम अपनी प्‍लेइंग 11 में बड़ा बदलाव कर सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टूर्नामेंट में अब तक एक ही मैच हारने वाली इंडियन मास्‍टर्स की नजर खिताब पर कब्‍जा जमाने पर होगी। दूसरी ओर ब्रायन लारा की कप्‍तान वाली वेस्टइंडीज मास्टर्स भी ट्रॉफी उठाना चाहेगी। ऐसे में आइए जानतें हैं कि फाइनल में दोनों टीमों की संभावित प्‍लेइंग 11 क्‍या हो सकती है।

    सेमीफाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया को हराया

    गुरुवार को खेले गए सेमीफाइनल में इंडिया मास्टर्स ने ऑस्‍ट्रेलिया मास्‍टर्स को 94 रन से रौंदा था। सुरेश रैना इस मैच का हिस्‍सा नहीं थे। फाइनल में सचिन तेंदुलकर एक बदलाव कर सकते हैं। वह गुरकीरत सिंह मान को बेंच पर बैठाकर अंतिम 11 में सुरेश रैना को जगह दे सकते हैं। रैना के आने से भारतीय मिडिल ऑर्डर को मजबूती मिलेगी।

    इंडियन मास्‍टर्स की संभावित प्‍लेइंग 11

    सचिन तेंदुलकर (कप्तान), अंबाती रायडू (विकेटकीपर), सुरेश रैना, युसूफ पठान, युवराज सिंह, स्टुअर्ट बिन्नी, इरफान पठान, पवन नेगी, शाहबाज नदीम, धवल कुलकर्णी, विनय कुमार।

    वेस्टइंडीज मास्टर्स की संभावित प्‍लेइंग 11

    ड्वेन स्मिथ, नरसिंह देवनारिन, किर्क एडवर्ड्स, लेंडल सिमंस, ब्रायन लारा (कप्तान), विलियम पर्किन्स (विकेटकीपर), जोनाथन कार्टर, एश्ले नर्स, जेरोम टेलर, टिनो बेस्ट, सुलेमान बेन।

    इंडियन मास्‍टर्स टीम इस प्रकार है

    सचिन तेंदुलकर (कप्तान), अंबाती रायडू (विकेटकीपर), गुरकीरत सिंह मान, युसूफ पठान, युवराज सिंह, स्टुअर्ट बिन्नी, इरफान पठान, पवन नेगी, शाहबाज नदीम, धवल कुलकर्णी, विनय कुमार, नमन ओझा, सौरभ तिवारी, राहुल शर्मा, अभिमन्यु मिथुन, सुरेश रैना।

    वेस्टइंडीज मास्टर्स टीम इस प्रकार है

    ड्वेन स्मिथ, नरसिंह देवनारायण, किर्क एडवर्ड्स, लेंडल सिमंस, ब्रायन लारा (कप्तान), विलियम पर्किन्स (विकेट कीपर), जोनाथन कार्टर, एश्ले नर्स, जेरोम टेलर, टीनो बेस्ट, सुलेमान बेन, चैडविक वाल्टन, दिनेश रामदीन, फिडेल एडवर्ड्स, क्रिस गेल, रवि रामपॉल।

    इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स का फाइनल कैसे देखें

    इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स का फाइनल मैच रविवार के रायपुर में खेला जाएगा। मुकाबले का लाइव टेलिकास्‍ट कलर्स सिनेप्लेक्स (SD & HD) और कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट्स पर होगा। साथ ही मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग जियो हॉटस्‍टार एप पर होगी। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा। वहीं टॉस आधा घंटे पहले 6:30 बजे होगा।

    ये भी पढ़ें: IML Final Live Streaming: फ्री में देखना है IND M vs WI M का फाइनल, तो मत करें देरी; तुरंत कर लें यह काम