Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IML Final Live Streaming: फ्री में देखना है IND M vs WI M का फाइनल, तो मत करें देरी; तुरंत कर लें यह काम

    क्रिकेट के दो सर्वकालिक महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा एक बार फिर एक दूसरे के खिलाफ खेलते हुए दिखाई देंगे। रविवार 16 मार्च को रायपुर में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) 2025 के फाइनल में इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जायेगा। भारत टूर्नामेंट में अभी तक एक मैच हारी है। वहीं वेस्टइंडीज को दो बार शिकस्त मिली है।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sat, 15 Mar 2025 03:07 PM (IST)
    Hero Image
    भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा फाइनल मुकाबला।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 के फाइनल मुकाबले के लिए मंच तैयार है। इंडिया मास्टर्स 16 मार्च को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में प्रतियोगिता के फाइनल में वेस्टइंडीज मास्टर्स से भिड़ेगा। फाइनल मैच देखना और भी दिलचस्प होगा क्योंकि सर्वकालिक दो महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा आमने-सामने होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बात दें कि भारत और वेस्टइंडीज दोनों ही आईएमएल 2025 के दौरान असाधारण फॉर्म में हैं। सचिन तेंदुलकर के नेतृत्व में, इंडिया मास्टर्स ने अपने खेले गए पांच मैचों में से चार जीतकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल किया।

    लीग स्टेज पर भारत से हार चुका है वेस्टइंडीज

    दूसरी ओर, वेस्टइंडीज मास्टर्स ने पांच मैचों में से तीन गेम जीते और दो हारे, जिसके बाद वे चौथे स्थान पर रहे। दिलचस्प बात यह है कि ग्रुप स्टेज में भारत और वेस्टइंडीज के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ था, जिसमें भारत ने जोरदार जीत दर्ज की थी। टीम एक बार फिर आगामी मैच में भी इसी तरह के परिणाम की उम्मीद करेगी।

    भारत बनाम वेस्टइंडीज फाइनल की लाइव-स्ट्रीमिंग के बारें में जानकारी;

    इंडिया मास्टर्स बनाम वेस्टइंडीज मास्टर्स, इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का फाइनल कब होगा?

    इंडिया मास्टर्स बनाम वेस्टइंडीज मास्टर्स, अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स लीग 2025, 16 मार्च, रविवार को आयोजित किया जाएगा।

    इंडिया मास्टर्स बनाम वेस्टइंडीज मास्टर्स, इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का फाइनल कहां होगा?

    इंडिया मास्टर्स बनाम वेस्टइंडीज मास्टर्स, इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का फाइनल शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, रायपुर में खेला जाएगा।

    इंडिया मास्टर्स बनाम वेस्टइंडीज मास्टर्स, इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का फाइनल कब शुरू होगा?

    इंडिया मास्टर्स बनाम वेस्टइंडीज मास्टर्स, इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का फाइनल शाम 7:30 बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू होगा, टॉस शाम 7:00 बजे होगा।

    इंडिया मास्टर्स बनाम वेस्टइंडीज मास्टर्स, इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग टीवी पर कहां देख सकते हैं?

    इंडिया मास्टर्स बनाम वेस्टइंडीज मास्टर्स, इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 फाइनल का सीधा प्रसारण भारत में कलर्स सिनेप्लेक्स (एचडी और एसडी) और कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट्स पर चैनलों पर उपलब्ध होगा।

    इंडिया मास्टर्स बनाम वेस्टइंडीज मास्टर्स, इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन कहां देख सकते हैं?

    इंडिया मास्टर्स बनाम वेस्टइंडीज मास्टर्स, इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

    दोनों टीमों का स्क्वाड

    इंडिया मास्टर्स टीम:

    सचिन तेंदुलकर (कप्तान), अंबाती रायडू , गुरकीरत सिंह मान, सुरेश रैना, युवराज सिंह, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, यूसुफ पठान, नमन ओझा (विकेटकीपर), अभिमन्यु मिथुन, धवल कुलकर्णी, पवन नेगी, राहुल शर्मा, शाहबाज नदीम, विनय कुमार

    वेस्टइंडीज मास्टर्स टीम:

    ब्रायन लारा (कप्तान), क्रिस गेल, किर्क एडवर्ड्स, लेंडल सिमंस, नरसिंह देवनारायण, एशले नर्स, ड्वेन स्मिथ, चैडविक वाल्टन (विकेट कीपर), दिनेश रामदीन (विकेट कीपर), विलियम पर्किन्स (विकेट कीपर), फिडेल एडवर्ड्स, जेरोम टेलर, रवि रामपॉल, सुलेमान बेन, टीनो बेस्ट