Move to Jagran APP

2023 में भी नहीं खत्म हुआ भारत का ICC ट्रॉफी का इंतजार, 2013 के बाद से 10 बार नॉकआउट स्टेज से बाहर हुई टीम इंडिया

भारत लगभग पिछले 10 सालों से कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाया है। इस साल भी भारत 10 सालों का आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म नहीं कर सका। भारत ने 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी में वनडे विश्व कप जीता था। इसके बाद भारत अब तक कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाया है। ऐसे में आइए देखते हैं भारत का आईसीसी टूर्नामेंट में सफर-

By Geetika SharmaEdited By: Geetika SharmaPublished: Sat, 23 Dec 2023 08:45 PM (IST)Updated: Sat, 23 Dec 2023 08:45 PM (IST)
2023 में भी नहीं खत्म हुआ भारत का ICC ट्रॉफी का इंतजार।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। India ICC trophy last ten years Journey: भारत लगभग पिछले 10 सालों से कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाया है। इस साल भी भारत 10 सालों का आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म नहीं कर सका।

loksabha election banner

2013 में भारत ने जीता विश्व कप खिताब-

आखिरी बार भारत ने 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी में वनडे विश्व कप जीता था। इसके बाद 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। इसके बाद 2012 में भारत टी20 वर्ल्ड कप में जीत हासिल करने सफल नहीं हो सका था। एमएस धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को तीन खिताब जिताए हैं। इसके बाद भारत कोई आईसीसी खिताब नहीं जीत सका है।

आइए देखते हैं पिछले 10 सालों में भारत कितनी बार आईसीसी खिताब जीतने से चूक गया है- 

2014 टी20 विश्व कप-

2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भारत ने 2014 में एमएस धोनी की कप्तानी में बांग्लादेश में आयोजित टी20 विश्व कप 2014 फाइनल में प्रवेश किया। ग्रुप स्टेज में भारत  ने सभी मैचों में जीत हासिल की। फाइनल में टीम को श्रीलंका से 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।   

2015 वनडे विश्व कप-

साल आईसीसी वनडे विश्व कप 2015 में भारत एक बार फिर ग्रुप स्टेज में शादार प्रदर्शन करते हुए 12 प्वाइंट्स के साथ टेबल में पहले नंबर पर रहा। भारत ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने हराया।

2016 टी20 विश्व कप-

2016 में भारत के पास आईसीसी ट्रॉफी जीतने का एक और मौका था। इस बार टी20 विश्व कप में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही, लेकिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। ऐसे में वेस्टइंडीज ने फाइनल में प्रवेश करके दूसरी बार विश्व कप अपने नाम किया।

2017 चैंपियंस ट्रॉफी-

2017 की शुरुआत में एमएस धोनी ने कप्तानी की कमान विराट कोहली को सौंपी। टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज के मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर जीत के साथ शुरुआत की। भारत ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इस बीच भारत को फाइनल में पाकिस्तान के हाथों 180 रन से हार का सामना करना पड़ा।

2019 वनडे विश्व कप-

2019 में भारत के एक बार फिर वनडे वर्ल्ड कप जीतने का मौका था। इस बीच भारत ने ग्रुप स्टेज में इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच में हार सामना किया। इस बीच भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में बारिश के चलते हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में इंग्लैंड विश्व विजेता बना।

ये भी पढ़ें:- बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले नहीं थम रही PAK के गेंदबाजों की मुश्किलें, 37 साल का प्रमुख प्लेयर हुआ सीरीज से बाहर 

2021 टी20 वर्ल्ड कप-

2021 में भारत ने टी20  वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ हार के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की। ऐसे में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले मैच में भी हार का सामना करना पड़ा। अफगानिस्ता, स्कॉटलैंड और नामीबिया को हराया। ऐसे में भारत सेमीफाइनल में भी प्रवेश नहीं कर सका। 

2019-21 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप-

2021 में भारत ने डब्ल्यूटीसी 2019-2021 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में भारत का सामना न्यूजीलैंड से हुआ। भारत को चैंपियनशिप में भारत को न्यूजीलैंड से फाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा।

2022 चैंपियंस ट्रॉफी-

2022 में भारत के पास आईसीसी खिताब जीतने का एक और मौका था। भारत ने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ जीत के साथ विश्व कप की शुरुआत की। इस बार भारत ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना किया। ऐसे में इंग्लैंड ने 2022 में विश्व कप का खिताब जीता। 

2021-23 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप-

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत ने एक बार फिर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ। दोनों टीमों के बीच यह मैच लदन के द ओवल में खेला गया। ऐसे में भारत को फाइनल में एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा।

2023 वनडे वर्ल्ड कप-

2023 में भारत ने 10 साल बाद विश्व कप का आयोजन किया। भारत ने विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सभी टीमों को हराकर ग्रुप में पहले नंबर पर प्रवेश किया, लेकिन एक बार फिर भारत को पाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने हराकर विश्व चैंपियन का ताज अपने नाम किया। ऐसे में भारत का आईसीसी ट्रॉफी का सपना एक बार फिर अधूरा रह गया। 

ये भी पढ़ें:- स्टंप्स और गिल्लियों की नहीं होगी अब जरूरत, अंपायर की नहीं चलेगी मर्जी! Big Bash League ने क्रिकेट वर्ल्ड में लाई सुनामी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.