Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की जर्सी पर होगा पाकिस्तान का नाम, BCCI ने अफवाहों को किया खारिज

    Updated: Wed, 22 Jan 2025 08:07 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव देवजीत सैकिया ने बुधवार 22 जनवरी को कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम की चैंपियंस ट्रॉफी जर्सी पर मेजबान देश पाकिस ...और पढ़ें

    Hero Image
    भारतीय टीम की जर्सी पर होगा पाकिस्तान का नाम। फोटो- सोशल मीडिया

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने बुधवार, 22 जनवरी को कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारतीय टीम की जर्सी पर मेजबान पाकिस्तान का नाम होगा। सैकिया ने उन अफवाहों को खारिज कर दिया कि बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी के लोगो से पाकिस्तान का नाम हटाना चाहता था। 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी खेली जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव देवजीत सैकिया ने बुधवार, 22 जनवरी को कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम की चैंपियंस ट्रॉफी जर्सी पर मेजबान देश पाकिस्तान की छाप होगी। सैकिया ने उन अफवाहों को खारिज कर दिया कि बीसीसीआई चाहता है कि उनकी जर्सी पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लोगो से 'पाकिस्तान' को हटा दिया जाए।

    बीसीसीआई ने किया खारिज

    बता दें कि ऐसी खबरें आईं थी कि बीसीसीआई ने जर्सी पर पाकिस्तान का नाम लिखने पर आपत्ति जताई है। यहां तक कहा गया था कि बीसीसीआई ने पाकिस्तान का नाम हटाए जाने की मांग की है। हालांकि, बीसीसीआई ने आधिकारिक बयान जारी कर इन अफवाहों को खारिज किया है। 

    ICC के निर्देशों का होगा पालन

    पीटीआई से बात करते हुए सैकिया ने स्पष्ट किया कि भारतीय टीम और क्रिकेट बोर्ड टूर्नामेंट के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के निर्देशों का पालन करेंगे। पाकिस्तान के पास टूर्नामेंट की मेजबानी के अधिकार हैं और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लोगो के नीचे उनका नाम होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को भिड़त होगी। यह मैच दुबई इंटरनेशल स्टेडियम पर खेला खेला जाएगा।

    नियमों का उल्लघंन करने का इरादा नहीं

    बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, बीसीसीआई का रुख स्पष्ट है, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए आईसीसी द्वारा जो भी दिशा-निर्देश तय किए जाएंगे, जिसमें जर्सी लोगो के बारे में दिशा-निर्देश भी शामिल हैं, हम उनका पालन करेंगे। ऐसे किसी भी दिशा-निर्देश का उल्लंघन करने का कभी कोई इरादा नहीं था। इसलिए, मीडिया में जो कुछ भी चल रहा था, मैंने उसे देखा है। मुझे नहीं पता कि उन्हें यह जानकारी कहां से मिली।

    दुबई में खेलेगा भारत

    बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होगी, जिसमें मेजबान पाकिस्तान का मुकाबला 19 फरवरी को न्यूजीलैंड से होगा। भारत दुबई में तीन ग्रुप चरण मैच खेलेगा, जिसमें बांग्लादेश (20 फरवरी), पाकिस्तान (23 फरवरी) और न्यूजीलैंड (2 मार्च) के खिलाफ मैच शामिल हैं। यदि भारत सेमीफाइनल और फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेता है, तो दुबई स्टेडियम में टूर्नामेंट के फाइनल सहित दो अतिरिक्त मैच खेले जाएंगे।

    यह भी पढ़ें- Team India की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम छपेगा या नहीं? ICC ने बढ़ते विवाद के बीच बताया नियम