Team India की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम छपेगा या नहीं? ICC ने बढ़ते विवाद के बीच बताया नियम
पाकिस्तान के पास चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) की मेजबानी है लेकिन सुरक्षा कारणों की वजह से ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेलने का फैसला लिया गया। भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी। इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई जिसमें ये कहा गया कि बीसीसीआई ने भारतीय टीम की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम लिखवाने से मना कर दिया है।

स्पोर्ट्स जर्सी,नई दिल्ली। Champions Trophy 2025 Team India Jersey: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी 2025 से होना है। ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और दुबई में होना है। भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलकर करेगी।
इस टूर्नामेंट से पहले बीसीसीआई के भारतीय टीम की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम नहीं छपवाने को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। इस टूर्नामेंट के मुख्य आयोजत पाकिस्तान का नाम हर टीम की जर्सी पर छपना है, लेकिन बीसीसीआई ने इसके लिए मना कर दिया है। अब इस विवाद के बीच आईसीसी का बयान सामने आया है।
ICC ने बताया नियम, अब Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया की जर्सी पर छपेगा पाकिस्तान का नाम?
दरअसल, पाकिस्तान के पास चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) की मेजबानी है, लेकिन सुरक्षा कारणों की वजह से ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेलने का फैसला लिया गया। भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी।
इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई, जिसमें ये कहा गया कि बीसीसीआई ने भारतीय टीम की जर्सी (Indian Cricket Team Jersey) पर पाकिस्तान का नाम लिखवाने से मना कर दिया है। इस कड़ी में अब आईसीसी के अधिकारी ने ए स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए नियम बताया।
आईसीसी अधिकारी ने कहा कि ये हर टीम की जिम्मेदारी है कि वह टूर्नामेंट का लोगो अपनी जर्सी पर लगाए। सभी टीम को इस नियम का पालन करना जरूरी है। आईसीसी ने ये भी कहा कि अगर टीम इंडिया इस चैंपियंस ट्रॉफी के लोगो के खिलाफ जाती है, तो सख्त एक्शन लिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: Team India की जर्सी पर नहीं छपेगा पाकिस्तान का नाम, Champions Trophy से पहले खड़ा हुआ नया बखेड़ा
आईसीसी के नियमों के अनुसार, टीमों को अपनी जर्सी पर मेजबान टीम का नाम लिखना होता है, चाहे मैच कहीं भी हो। आईएएनएस की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि बीसीसीआई टीम की जर्सी पर पाकिस्तान लिखवाने के लिए इच्छुक नहीं है, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कथित तौर पर भारतीय बोर्ड से ऐसी कोई सूचना मिलने से इनकार किया है।
Champions Trophy 2025 के लिए चुनी गई भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।