Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India Fitness Test: रोहित-गिल ने पास किया यो-यो टेस्ट, बुमराह और जितेश ने भी फिटनेस मानकों को कर लिया है पार

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 08:33 AM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा शुभमन गिल जसप्रीत बुमराह और जितेश शर्मा ने India Fitness Test बीसीसीआई सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में आयोजित फिटनेस परीक्षण पास कर लिया है। शुभमन गिल को एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के लिए भारत का उप-कप्तान बनाया गया है। फिटनेस परीक्षण में खिलाड़ियों ने यो-यो टेस्ट और डीएक्सए स्कैन पास किया।

    Hero Image
    India Fitness Test: रोहित-गिल ने पास किया यो-यो टेस्ट

    बेंगलुरु, डिजिटल डेस्क। India Fitness Test: भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल और वनडे कप्तान रोहित शर्मा सहित भारतीय क्रिकेटरों ने बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में आयोजित सत्र पूर्व यो-यो टेस्ट (फिटनेस परीक्षण) पास कर लिया। गिल और उनके साथी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह तथा जितेश शर्मा भी फिटनेस मानकों पर खरे उतरे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shubman Gill ने फिटनेस टेस्ट किया पास

    पंजाब के इस 25 वर्षीय बल्लेबाज को एशिया कप (Asia Cup 2025 T20) टी20 टूर्नामेंट के लिए भारत का उप-कप्तान बनाया गया है। भारतीय टीम 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए जल्द ही दुबई रवाना होगी।

    गिल (Shubman Gill India Fitness Test) के लिए फिटनेस परीक्षण अनिवार्य हो गया था। क्योंकि उन्हें बुखार के कारण दलीप ट्रॉफी से हटना पड़ा था, जहां उन्हें नॉर्थ जोन का कप्तान बनाया गया था और वे पिछले कुछ दिनों से अपने गृहनगर में आराम कर रहे थे।

    जानकारी के मुताबिक, जिन अन्य खिलाड़ियों ने बिना किसी समस्या के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में परीक्षण पास किया, उनमें मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल, वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर शामिल हैं। अब मानक यो-यो परीक्षण के अलावा फिटनेस परीक्षण के दौरान हड्डियों के घनत्व की जांच के लिए एक सरलीकृत विधि डीएक्सए स्कैन भी किया गया।

    रोहित शर्मा ने भी पास किया यो-यो टेस्ट

    जायसवाल और वॉशिंगटन दोनों महाद्वीपीय प्रतियोगिता के लिए स्टैंडबाई सूची में हैं, जबकि शार्दुल चार सितंबर से सेंट्रल जोन के खिलाफ दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल में वेस्ट जोन की कप्तानी करने के लिए शहर में ही रहेंगे।

    टेस्ट और टी20 प्रारूपों से संन्यास लेने के बाद रोहित के पास तत्काल कोई कार्यभार नहीं है, लेकिन यह सीनियर बल्लेबाज नवंबर में वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जा सकता है और उससे पहले वह 30 सितंबर, तीन और पांच अक्टूबर को कानपुर में ऑस्ट्रेलिया ए के विरुद्ध भारत ए के लिए तीन वनडे मैच भी खेल सकते हैं।

    इसकी पुष्टि अभी बाकी है लेकिन रोहित के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में प्रशिक्षण के लिए कुछ और दिन शहर में ही रहने की संभावना है।

    एशिया कप टीम के अन्य सदस्य जैसे अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और रियान पराग (स्टैंडबाय) अपनी-अपनी क्षेत्रीय टीमों के लिए दलीप ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में खेल चुके हैं और अब उनके लिए अलग से फिटनेस टेस्ट नहीं होगा।

    स्टैंडबाई खिलाड़ियों में शामिल विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरैल कमर में दर्द के कारण दलीप ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गए थे और मध्य क्षेत्र का यह कप्तान अब भी मेडिकल टीम की निगरानी में हैं।

    यह भी पढ़ें- कहां हैं विराट कोहली, क्या नहीं देंगे फिटनेस टेस्ट? गैरमौजूदगी उठा रही है कई सारे सवाल

    यह भी पढ़ें- Bronco Test क्या है? BCCI का नया फिटनेस बेंचमार्क; पूर्व क्रिकेटर ने बताया यो-यो टेस्ट से है कैसे अलग

    comedy show banner