Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kuldeep Yadav को प्‍लेइंग 11 में क्‍यों नहीं मिल रही जगह? बॉलिंग कोच ने 1 लाइन में दिया जवाब

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 06:47 PM (IST)

    Kuldeep Yadav Morne Morkel गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल का मानना है कि विशेषज्ञ गेंदबाज कुलदीप यादव को अंतिम एकादश में शामिल करने के लिए भारत के शीर्ष छह बल्लेबाजों को और अधिक निरंतरता से बल्लेबाजी करने की जरूरत है। बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप को अब तक सीरीज में नहीं चुने जाने पर काफी बातें चल रही हैं।

    Hero Image
    कुलदीप यादव को 4 मैचों में नहीं मिला मौका। इमेज- एक्‍स

     मैनचेस्टर, पीटीआई : गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल का मानना है कि विशेषज्ञ गेंदबाज कुलदीप यादव को अंतिम एकादश में शामिल करने के लिए भारत के शीर्ष छह बल्लेबाजों को और अधिक निरंतरता से बल्लेबाजी करने की जरूरत है। बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप को अब तक सीरीज में नहीं चुने जाने पर काफी बातें चल रही हैं। भारत और इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ियों ने उन्हें टीम में शामिल करने की वकालत की है क्योंकि वह मैच विजेता हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि भारत ने आठवें नंबर तक अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए अंतिम एकादश में तीन ऑलराउंडरों को चुनने पर प्राथमिकता दी है। कुलदीप को विश्वस्तरीय स्पिनर बताते हुए मोर्केल ने कहा कि भारत इस गेंदबाज को टीम में शामिल करने की कोशिश कर रहा है। अब वह केवल 31 जुलाई से ओवल में शुरू होने वाले आखिरी टेस्ट में ही खेल पाएंगे।

    उन्होंने चौथे टेस्ट के तीसरे दिन स्टंप के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, कुलदीप के लिए हम कोई रास्ता ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन इसके लिए हमें जरूरत है कि हमारे शीर्ष छह खिलाड़ी लगातार रन बनाएं ताकि हम कुलदीप जैसे खिलाड़ी को टीम में शामिल कर सकें।

    पहली पारी में भारतीय तेज गेंदबाजों के साधारण प्रदर्शन के बाद मोर्केल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, मुझे लगता है हमें देखना होगा कि अगर वह टीम में आते हैं तो हम संतुलन कैसे बना सकते हैं और हम अपनी बल्लेबाजी लाइन-अप को कैसे थोड़ा लंबा और मजबूत बना सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG 4th Test Playing 11: नायर पर नहीं होगी 'करुणा', अंशुल कंबोज का डेब्‍यू! 3 बदलाव कर सकते गिल

    यह भी पढ़ें- 3 बदलाव के बाद भी शुभमन गिल से हो गई बड़ी गलती! प्‍लेइंग 11 में एक प्‍लेयर को नहीं दी जगह