Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs NZ ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ Shikhar Dhawan के हाथ में है टीम इंडिया को नंबर वन बनाने की जिम्मेदारी

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Thu, 24 Nov 2022 02:59 PM (IST)

    IND vs NZ ODI शिखर धवन के पास टीम इंडिया को नंबर वन बनाने का सुनहरा मौका है। भारत आइसीसी रैकिंग में दो अंक पीछे है। टीम इंडिया को नंबर वन बनने के लिए सीरीज को 3-0 से जीतना होगा।

    Hero Image
    वनडे सीरीज से पहले प्रैक्टिस करते शिखर धवन। फोटो ट्विटर

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। शिखर धवन की अगुआई में भारत अगले हफ्ते ICC ODI Ranking में शीर्ष पर पहुंच सकता है। केन विलियमसन के नेतृत्व वाली कीवी टीम इस समय टॉप पर है। इंग्लैंड के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हारने पर न्यूजीलैंड नंबर वन बन गया था। आगामी सीरीज में अगर टीम इंडिया 3-0 से जीतती है तो वह टॉप पर पहुंच जाएगी। फिलहाल, इंडिया आइसीसी की वनडे रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिखर धवन के पास टीम इंडिया को नंबर वन बनाने का सुनहरा मौका है। भारत आइसीसी रैकिंग में दो अंक पीछे है। टीम इंडिया को नंबर वन बनने के लिए सीरीज को 3-0 से जीतना होगा। अगर टीम तीनों मैच जीत लेती है तो इंडिया का रेटिंग अंक 116 हो जाएगा और वह टॉप पर पहुंच जाएगी। शिखर धवन की कप्तानी में हाल ही के सीरीज में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जिसे देखते हुए उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले समय में टीम इंडिया नबंर वन की कुर्सी पर काबिज हो सकती है।

    icc odi ranking

    फोटो- ICC

    न्यूजीलैंड को हराना होगा 3-0 से

    बुधवार को जारी हुई आईसीसी वनडे रैंकिंग के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया द्वारा 3-0 से मिली हार के बाद इंग्लैंड एक स्थान नीचे खिसक गया है। इससे न्यूजीलैंड की टीम 114 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। 113 अंकों के साथ इंग्लैंड दूसरे स्थान पर है। वहीं भारत 112 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया भी 112 अंक के साथ चौथे स्थान पर है। वह इंडिया से 230 प्वाइंट से पीछे है। इंडिया का 3802 प्वाइंट है तो ऑस्ट्रेलिया का 3572 प्वाइंट है।

    New Zealand ODI Series के लिए इंडिया टीम का स्क्वॉड

    शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप कप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, उमरान मलिक।

    यह भी पढ़ें- “खाली हाथ आया था खाली हाथ जाना है”, कप्तानी छीनने पर बोले शिखर धवन

    यह भी पढ़ें- IND vs NZ Weather Report: टी20I सीरीज में बारिश बनी थी विलेन, ऑकलैंड में कैसा रहेगा मौसम