भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ज्यादा टेस्ट सीरीज कराने की तैयारी, जय शाह जल्द करेंगे मीटिंग
आईसीसी बीसीसीआई क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड दो स्तरीय टेस्ट प्रणाली की संभावनाएं तलाश रहे हैं। इससे भविष्य में भारत आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ज्यादा टेस्ट सीरीज हों। द एज की रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी के नए चेयरमैन जय शाह जनवरी के अंत में इस संदर्भ में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन माइक बेयर्ड और क्रिकेट इंग्लैंड के प्रमुख रिचर्ड थांपसन से बात करेंगे।

नई दिल्ली, जेएनएन : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) बीसीसीआई, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड दो स्तरीय टेस्ट प्रणाली की संभावनाएं तलाश रहे हैं ताकि भविष्य में भारत, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ज्यादा टेस्ट सीरीज आयोजित की जा सकें।
द एज की रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी के नए चेयरमैन जय शाह इस महीने के आखिर में इस संदर्भ में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन माइक बेयर्ड और क्रिकेट इंग्लैंड के प्रमुख रिचर्ड थांपसन से बात करेंगे।
2016 से चल रही चर्चा
टेस्ट क्रिकेट में दो स्तरीय व्यवस्था की कोई भी योजना 2027 में मौजूदा भावी दौरा कार्यक्रम खत्म होने के बाद ही शुरू होगी। बीसीसीआई के एक सूत्र ने संकेत दिया कि दो स्तरीय टेस्ट प्रणाली को लेकर चर्चा आईसीसी के गलियारों मे 2016 से चल रही है। यह पहली बार है, जब इस पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। हालांकि, हमें अभी तक इस तरह की किसी खबर की जानकारी नहीं है।
12 जनवरी को होगी मीटिंग
फिलहाल हम 12 जनवरी को बीसीसीआई की विशेष आम बैठक (एसजीएम) की तैयारियों में जुटे हैं और इसी में आस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम के प्रदर्शन पर भी चर्चा की जाएगी। कुछ साल पहले इस पर बात हुई थी लेकिन तब से कुछ नहीं सुना। हालांकि पहले बीसीसीआई, जिंबाब्वे क्रिकेट बोर्ड और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने राजस्व में कमी की संभावना का हवाला देते हुए इस कदम का विरोध किया था।
ये भी पढ़ें: Border-Gavaskar Trophy के बाद ऑस्ट्रेलिया में फंसी भारतीय टीम, घर वापसी में हो रही देरी; जानें क्या है कारण
उनका कहना था कि इस तरह की टेस्ट प्रणाली अस्तित्व में आने के बाद छोटे देश शीर्ष टीमों के विरुद्ध टेस्ट खेलने का अवसर खो देंगे। हालांकि अब नौ साल बीत चुके हैं और काफी कुछ बदल चुका है। पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री भी बड़े देशों के बीच ज्यादा टेस्ट मैच खेले जाने का पक्ष ले चुके हैं।
उन्होंने सिडनी टेस्ट के दौरान कहा था कि जब शीर्ष टीमें एक-दूसरे के विरुद्ध खेलती हैं तो प्रतिस्पर्धा बढ़ती है। टेस्ट को बचाने के लिए प्रतिस्पर्धा बहुत आवश्यक है। वहीं इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स भी मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के वर्तमान मॉडल की आलोचना कर चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।