IND A vs ENG Lions: हैंस ने खेली बेजोड़ पारी, लायंस का पलटवार, लेकिन टीम इंडिया अभी आगे
करुण नायर ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ शानदार दोहरा शतक जमाया था और इंडिया-ए को मजबूत स्कोर दिया था। मेजबान टीम ने इसका शानदार पलटवार किया है। उसके दो बल्लेबाजों ने इस मैच में शतक जमाए हैं और अपनी टीम को मजबूत किया है। हालांकि टीम इंडिया अभी भी आगे है।

कैंटबरी, पीटीआई: टॉम हैंस (171) और डैन मूसली (113) की मदद से इंग्लैंड लायंस ने मुकेश कुमार के दिए झटकों से उबरते हुए इंडिया ए के विरुद्ध अनधिकृत चार दिवसीय टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक सात विकेट पर 527 रन बना लिए।
इंग्लैंड लायंस अभी भी 30 रन पीछे हैं। हैंस ने छठे विकेट के लिए डैन मूसली के साथ अटूट साझेदारी कर टीम को संभाला। दूसरे सत्र में इंडिया ए के गेंदबाजों को एक भी विकेट नहीं मिला। अब तक 279 गेंद खेल चुके हैंस और इंग्लैंड के लिए तीन वनडे तथा चार टी20 खेल चुके मूसली ने भारतीय आक्रमण की बखिया उधेड़ते हुए मैदान के चारों ओर रन बनाए। मूसली ने 157 गेंदों पर10 चौके और एक छक्के की मदद से 113 रन की पारी खेली।
यह भी पढ़ें- Suryakumar Yadav ने तोड़ा 9 साल पुराना रिकॉर्ड, AB De Villiers को पीछे छोड़ बना दिया IPL में नया कीर्तिमान
मुकेश कुमार का जलवा
इससे पहले तेज गेंदबाज मुकेश के तीन विकेट की मदद से इंडिया ए ने इंग्लैंड लायंस के पांच विकेट 333 रन पर ले लिए थे। मुकेश ने मैक्स होल्डन (101), लायंस के कप्तान जेम्स रियू (आठ) और रेहान अहमद (3) के विकेट चटकाए। होल्डन ने विकेट के पीछे ध्रुव जुरैल को कैच थमाया, जबकि रियू पगबाधा आउट हुए। अहमद ने दूसरी स्लिप में सरफराज खान को कैच दिया।
करुण नायर का दोहरा शतक
इस मैच में पहली पारी खेलने वाली इंडिया-ए को 557 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाया करुण नायर की शानदार पारी ने। सात साल बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले नायर ने अभ्यास मैच में ही बता दिया कि वह शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारत की नई टेस्ट टीम में अनुभवी खिलाड़ी की जगह लेने को तैयार हैं। नायर ने इस मैच में 281 गेंदों पर 26 चौके और एक छक्के की मदद से 204 रन बनाए हैं। उनके अलावा सरफराज खान ने 92 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 119 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके मारे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।