Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑस्ट्रेलिया में हुआ बुरा हाल... 107 रन पर ढेर हुई टीम इंडिया, कौन हैं Brendan Doggett जिसने चटकाए 6 विकेट

    AUS-A vs IND-A Test ऋतुराज गायकवाड़ को ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ इंडिया-ए की कप्तानी सौंपी गई। इस समय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है जहां ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ पहला अनऑफशियल टेस्ट खेला जा रहा है। पहली पारी में जहां कप्तान का खाता तक नहीं खुला। वहीं ईशान किशन 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पूरी भारतीय टीम 107 रन पर ढेर हो गई।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Thu, 31 Oct 2024 02:20 PM (IST)
    Hero Image
    Brendan Doggett ने लिए छह विकेट, फोटो- ईएसपीएन

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंडिया-ए टीम ने खराब शुरुआत की है। ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली युवा खिलाड़ियों से लैस भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ पहली पारी में 107 रन पर ढेर हो गई। कप्तान सहित 3 बल्लेबाज अपना खाता तक नहीं खोल पाए। ईशान किशन और अभिमन्यु ईश्वरन तक का बल्ला खामोश रहा। ब्रेंडन डोगेट ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट चटकाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले ही मैच में भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण के सामने जूझते नजर आए। देवदत्त पडिक्कल पहली पारी में भारत के लिए सर्वाधिक स्कोर करने वाले बल्लेबाज रहे जिन्होंने 36 रन की पारी खेली। दांए हाथ के तेज गेंदबाज ब्रेंडन डोगेट की घातक गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाज असहाय दिखे। डोगेट ने 11 ओवर में 15 रन देकर भारत-ए के 6 खिलाड़ियों को आउट किया।

    ईशान-गायकवाड़ सब फेल

    इसमें ईशान किशन, देवदत्त पडिक्कल और साई सुदर्शन के विकेट शामिल रहे। भारत-ए की ओर से साई सुदर्शन ने 21 रन बनाए, जबकि देवदत्त ने 36 रन का योगदान दिया। वहीं, नवदीप सैनी 23 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा गायकवाड़, नीतीश कुमार रेड्डी और प्रसिद्ध कृष्णा बिना खाता पवेलियन लौट गए। वहीं तीन बैटर दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके।

    कौन हैं ब्रेडन डोगेट

    ऑस्ट्रेलिया के 30 वर्षीय तेज गेंदबाज ब्रेंडन डोगेट का जन्म 3 मई 1994 को क्वींसलैंड में हुआ था। डोगेट 37 फर्स्ट क्लास मैच में 127 विकेट ले चुके हैं। वह बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स, ब्रिस्बेन हीट और सिडनी थंडर के लिए खेल चुके हैं। इस दौरान 42 टी20 मैच में उनके नाम 40 विकेट दर्ज हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के उभरते हुए तेज गेंदबाज के रूप में देखा जा रहा है।

    मुकेश-कृष्णा ने दिलाई जल्दी सफलता

    मैच की बात करें तो भारत को सस्ते में समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया की भी शुरुआत खराब रही। ऑस्ट्रेलिया-ए ने भी 100 रन के अंदर ही अपने चार विकेट गंवा दिए हैं। भारत-ए की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार ने दो-दो विकेट चटकाए हैं। ऑस्ट्रेलिया-ए ने दिन का खेल समाप्त होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 99 रन बना लिए हैं। 

    यह भी पढ़ें- IND vs NZ: क्या मुंबई टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को दिया जाएगा आराम? असिस्टेंट कोच ने कर दिया खुलासा

    यह भी पढे़ं- IND vs NZ 3rd Test Live Streaming: फ्री में कब, कहां और कैसे देख सकते हैं भारत-न्यूजीलैंड का तीसरा टेस्ट, पढ़िए डिटेल्स