IND vs NZ 3rd Test Live Streaming: फ्री में कब, कहां और कैसे देख सकते हैं भारत-न्यूजीलैंड का तीसरा टेस्ट, पढ़िए डिटेल्स
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी और तीसरा टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडयिम में खेला जाएगा। यह मुकाबला 1 नवंबर से शुरू होगा। इस मैच में टीम इंडिया की नजर जीत हासिल कर अपनी लाज बचाने पर होगी क्योंकि कीवी टीम ने शुरुआती दो मैचों में टीम इंडिया को मात देकर सीरीज अपने नाम कर ली है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। India vs New Zealand 3rd Test Live Streaming: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी और तीसरा टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडयिम में खेला जाएगा। यह मुकाबला 1 नवंबर से शुरू होगा। इस मैच में टीम इंडिया की नजर जीत हासिल कर अपनी लाज बचाने पर होगी, क्योंकि कीवी टीम ने शुरुआती दो मैचों में टीम इंडिया को मात देकर सीरीज अपने नाम कर ली है।
अब रोहित एंड कंपनी तीसरे टेस्ट मैच को किसी भी हाल में जीतना चाहेगी। ऐसे में जानते हैं तीसरा टेस्ट मैच कब और कहां खेला जाएगा और फैंस कैसे इस टेस्ट मैच को लाइव देख सकते है?
Ind vs Nz 3rd Test Live Streaming: भारत-न्यूजीलैंड के तीसरे टेस्ट मैच की लाइव डिटेल्स
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट कब खेला जाएगा?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 1 नवंबर अक्टूबर से 5 नवंबर 2024 के बीच खेला जाएगा।
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
India vs New Zealand के बीच तीसरे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैंस 'Jio Cinema' ऐप पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच का लाइव ब्लॉग और मैच से जुड़ी स्टोरीज आप पर दैनिक जागरण की वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं।
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देख सकते हैं?
India vs New Zealand के बीच तीसरा टेस्ट मैच का लाइव टेलीकास्ट Sports18 Network पर देख सकते हैं।
IND vs NZ 3rd Test: वानखेड़े में कितनी बार भारत-न्यूजीलैंड की हो चुकी टक्कर?
वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 3 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इस दौरान टीम इंडिया ने दो मैचों की जीत हासिल की है। इसके साथ ही कीवी टीम ने 1 मैच अपने नाम किया है। इतना ही नहीं भारत की धरती पर दोनों टीमों के बीच 38 टेस्ट मैच खेले गए हैं। घरेलू मैदान पर भारत ने 17 टेस्ट जीते हैं। वहीं न्यूजीलैंड को 4 मुकाबलों में ही जीत नसीब हुई है। 17 टेस्ट ड्रॉ भी रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।