Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs NZ 3rd Test: विराट कोहली तोड़ेंगे द्रविड़ का रिकॉर्ड! अश्विन के पास भी इतिहास रचने का मौका

    IND vs NZ 3rd Test भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच 3 टेस्‍ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम सीरीज के पहले 2 मुकाबले हार चुकी है। ऐसे में टीम की कोशिश हर हाल में तीसरा टेस्‍ट जीतने पर होगी। इस मैच में अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और पूर्व कप्‍तान विराट कोहली इतिहास रच सकते हैं।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Tue, 29 Oct 2024 10:00 PM (IST)
    Hero Image
    अब तक खामोश रहा है विराट कोहली का बल्‍ला। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। न्‍यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्‍ट में भारतीय क्रिकेट टीम ना सिर्फ जीत दर्ज करना चाहेगी, बल्कि इस मैच में 2 बड़े रिकॉर्ड भी बन सकते हैं। पहले 2 टेस्‍ट जीतकर कीवी टीम ने पहले ही सीरीज अपने नाम कर ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में आखिरी मुकाबला भारतीय टीम हर हाल में जीतना चाहेगी। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और पूर्व कप्‍तान विराट कोहली इतिहास रच सकते हैं।

    वानखेड़े में शानदार हैं अश्विन के आंकड़े

    रविचंद्रन अश्विन ने मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में अब तक 5 टेस्‍ट मैच खेले हैं। इस दौरान 10 पारियों में उन्‍होंने 18.42 की औसत और 2.90 की इकॉनमी से 38 विकेट चटकाए हैं। 12/167 इस मैदान पर एक टेस्‍ट में उनका बेस्‍ट गेंदबाजी प्रदर्शन है।

    अश्विन वानखेड़े में संयुक्‍त रूप से सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके अलावा अनिल कुंबले ने भी इस मैदान पर 38 विकेट लिए हैं। ऐसे में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्‍ट में 1 विकेट लेते ही अश्विन वानखेड़े स्‍टेडियम में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।

    वानखेड़े स्‍टेडियम में सबसे ज्‍यादा विकेट

    • रविचंद्रन अश्विन: 38 विकेट 
    • अनिल कुंबले: 38 विकेट
    • कपिल देव: 28 विकेट
    • हरभजन सिंह: 24 विकेट
    • करसन घावरी: 23 विकेट

    विराट ने अब तक बनाए 88 रन

    न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में अब तक फीके रहे विराट कोहली के पास भी आखिरी टेस्‍ट में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका है। कोहली वानखेड़े स्‍टेडियम में राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़कर चौथे सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बन सकते हैं।

    कोहली ने इस मैदान पर 5 टेस्‍ट खेले हैं। इस दौरान 8 पारियों में उन्‍होंने 58.62 की औसत से 469 रन बनाए हैं। दूसरी ओर सैयद किरमानी ने 477 रन और राहुल द्रविड़ ने 619 रन बनाए। ऐसे में अगर आखिरी टेस्‍ट की दोनों पारियों में विराट कोहली का बल्‍ला चलता है तो वह आसानी से पूर्व भारतीय हेड को द्रविड़ को पीछे छोड़ देंगे। 

    हालांकि, न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में विराट कोहली का बल्‍ला अब तक खामोश ही रहा है। उन्‍होंने 2 टेस्‍ट की 4 पारियों में सिर्फ 88 रन बनाए हैं। 

    ये भी पढ़ें: Border Gavaskar Trophy से पहले हर्षित राणा ने दिखाया ट्रेलर, गेंद के बाद बल्‍ले से भी छाए

    वानखेड़े स्‍टेडियम में सबसे ज्‍यादा रन

    • सुनील गावस्‍कर: 1122 रन
    • सचिन तेंदुलकर: 921 रन
    • दिलीप वेंगसरकर: 631 रन
    • राहुल द्रविड़: 619 रन
    • सैयद किरमानी: 477 रन
    • विराट कोहली: 469 रन

    ये भी पढ़ें: IND vs NZ 3rd Test: वानखेड़े में 9006 दिनों पुराना रिकॉर्ड होगा ध्वस्त! कीवियों से बचकर रहना रोहित ‘ब्रिगेड’