Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND W vs WI W 3rd T20I Live Streaming: आखिरी मैच में जो जीता वही सिकंदर, जानें फ्री में कैसे देखें यह मुकाबला

    वेस्‍टइंडीज महिला क्रिकेट टीम और भारतीय टीम के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। यह सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज के पहले टी20 को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 49 रन से जीता था। वहीं दूसरे टी20 को मेहमान टीम ने 9 विकेट से अपने नाम किया था। आखिरी मैच जो टीम जीतेगी वह सीरीज अपने नाम करेगी।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Wed, 18 Dec 2024 04:56 PM (IST)
    Hero Image
    सीरीज जीतने पर होगी भारतीय टीम की नजर। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वेस्‍टइंडीज महिला क्रिकेट टीम इन दिनों भारत के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। यह सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज के पहले टी20 को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 49 रन से जीता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं दूसरे टी20 को मेहमान टीम ने 9 विकेट से अपने नाम किया था। आखिरी मैच जो टीम जीतेगी, वह सीरीज अपने नाम करेगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि सीरीज का तीसरा टी20 कब खेला जाएगा। इस मुकाबले को कहां और कैसे फ्री में देख सकते हैं।

    लाइव स्‍ट्रीमिंग डिटेल

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम और वेस्‍टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टी20 मैच कब खेला जाएगा?

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम और वेस्‍टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टी20 मैच 19 दिसंबर, गुरुवार को खेला जाएगा।

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम और वेस्‍टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टी20 मैच कहां खेला जाएगा?

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम और वेस्‍टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टी20 मैच नवी मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेला जाएगा।

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम और वेस्‍टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टी20 मैच कितने बजे शुरू होगा?

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम और वेस्‍टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा। वहीं टॉस 6:30 बजे होगा।

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम और वेस्‍टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टी20 मैच टीवी और मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं?

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम और वेस्‍टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के बीच तीसरे टी20 मैच का लाइव प्रसारण स्‍पोर्ट्स 18 पर होगा। मुकाबले की लाइव स्‍ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर उपलब्‍ध होगी। मैच से जुड़ी सभी खबरें आपको दैनिक जागरण पर भी पढ़ने को मिलेंगी।

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम

    स्मृति मंधाना, उमा छेत्री, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, सजीवन सजना, राधा यादव, साइमा ठाकोर, तितास साधु, रेणुका ठाकुर सिंह, राघवी बिस्ट, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, नंदिनी कश्यप।

    वेस्‍टइंडीज महिला क्रिकेट टीम

    हेली मैथ्यूज (कप्तान), कियाना जोसेफ, शेमाइन कैंपबेल (विकेटकीपर), डींड्रा डॉटिन, चिनेले हेनरी, शबिका गजनबी, अफी फ्लेचर, ज़ैदा जेम्स, मैंडी मंगरू, करिश्मा रामहरैक, शमिलिया कॉनेल, नेरिसा क्राफ्टन, अशमिनी मुनिसर, आलिया अल्लेने, राशदा विलियम्स।

    ये भी पढ़ें: IND W vs WI W: दूसरे टी20 में भारत की हुई शर्मनाक हार, Smriti Mandhana के अलावा नहीं चला किसी का बल्‍ला