IND W vs SL W 4th T20I Live Score: 222 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका, कप्तान अट्टापट्टू से उम्मीदें
IND W vs SL W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सीरीज तो अपने नाम कर ली है। अब टीम की नजरें श्रीलंका का सूपड़ा साफ करने पर हैं। वहीं श्रीलंकाई टीम सीरीज में वापसी की फिराक में है।

भारत और श्रीलंका के बीच चौथा टी20 मैच आज
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की तूफानी पारियों के बाद अंत में ऋचा घोष के कोहराम के दम पर भारत ने चौथे टी20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 221 रन बनाए हैं। शेफाली ने 46 गेंदों की पारी में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 79 रन बनाए। वहीं मंधाना ने 48 गेंदों पर 11 चौके और तीन छक्कों की मदद से 80 रनों की पारी खेली।
अंत में ऋचा ने 16 गेंदों पर नाबाद 40 रनों की पारी खेली जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल रहे। कप्तान हरमनप्रीत कौर 10 गेंदों पर 16 रन बनाकर नाबाद रहीं। उन्होंने एक चौका और एक छक्का मारा।
लगातार तीन मैच जीतकर सीरीज पर पहले ही कब्जा कर चुकी भारतीय टीम की नजरें आज चौथी जीत पर हैं। वहीं श्रीलंकाई टीम की कोशिश होगी कि वह सीरीज के आखिरी बचे दो मैच जीतकर अपनी लाज बचा ले।
IND W s SL W Live: भारत ने बनाए 221 रन
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ चौथे टी20 मैच में 221 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है। मंधाना और शेफाली के बाद ऋचा घोष ने 16 गेंदों पर 40 रनों की तूफानी पारी खेल भारत को इस स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।
IND W s SL W Live: ऋचा ने मचाया तूफान
स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा के बाद ऋचा घोष ने तूफानी बल्लेबाजी की है और श्रीलंका की जमकर कुटाई की है। कप्तान भी उनका साथ धे रही हैं।
IND W vs SL W Live: मंधाना और शेफाली लौटीं पवेलियन
शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना का विकेट गिर गया है। दोनों ही अपने-अपने शतक से चूक गईं। शेफाली 79 रन बनाकर आउट हुईं तो स्मृति मंधाना 80 रन की पारी खेलकर आउट हुईं। क्रीज पर ऋचा घोष और हरमनप्रीत कौर मौजूद हैं। भारत ने 170 रन बना लिए हैं।
IND W vs SL W Live: मंधाना का भी अर्धशतक पूरा
स्मृति मंधाना ने 35 गेंद पर चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। स्मृति ने कितनी खूबसूरती से रन गति बढ़ाई है। वह 32 गेंदों में 37 रन पर थीं। लेकिन उनकी अगली 7 गेंदों पर 26 रन बने। स्मृति मंधाना ने महिला T20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 32 बार 50 से अधिक रन बनाए हैं, जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक है। उसके बाद सुजी बेट्स और बेथ मूनी के नाम 29-29 बार हैं।
मैच में शेफाली और मंधाना के बीच पहले विकेट के लिए 14 ओवर में 149 रन की साझेदारी हो चुकी है। मंधाना 72 और शेफाली 73 रन बनाकर खेल रही हैं।
IND W vs SL W Live: शेफाली का अर्धशतक
शेफाली वर्मा ने तेज खेलते हुए 30 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। यह इस सीरीज का उनका लगातार तीसरा अर्धशतक है। मंधाना एक छोर से धीमी गति से बल्लेबाजी कर रही हैं। भारत ने 11 ओवर के बाद बिना विकेट गंवाए 100 रन बना लिए हैं।
IND-W (T20Is) में सर्वाधिक लगातार 50 से अधिक स्कोर-
4 - मिताली राज (2016-18)
4 - स्मृति मंधाना (2024-25)
3* - शेफाली वर्मा (2025)
IND W s SL W Live: मंधाना ने रचा इतिहास
स्मृति मंधाना ने 27 रन बनाने के साथ ही एक खास उपलब्धि हासिल की। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाली दुनिया की चौथी और दूसरी भारतीय बल्लेबाज बनीं। इस लिस्ट में पहले स्थान पर मिताली राज मौजूद हैं। भारत ने 9 ओवर में 75 बना लिए हैं।
महिला क्रिकेट में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वाधिक रन:-
10868 - मिताली राज (भारत)
10652 - सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड)
10273 - शार्लोट एडवर्ड्स (इंग्लैंड)
10000* - स्मृति मंधाना (भारत)
9301 - स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज)
8352 - मेग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया)
IND W vs SL W Live: पावरप्ले में भारत का दबदबा
भारतीय पारी के छह ओवर हो गए हैं। इस पावरप्ले में भारतीय टीम हावी रही है। शेफाली और मंधाना ने एक भी विकेट गिरने नहीं दिया है और भारत को 61 रन बनाकर दिए हैं।
IND W vs SL W Live: भारत की तेज शुरुआत
शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने भारत को तेज शुरुआत दी है। दोनों ने अपने अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए चार ओवरों में 40 रन बनाए हैं।
IND W vs SL W Live: भारतीय पारी शुरू
भारतीय पारी शुरू हो गई है। शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना से टीम को तेज शुरुआत की उम्मीद है। भारत की नजरें बड़ा स्कोर हासिल करने पर होंगी।
IND W vs SL W Live: भारत की प्लेइंग-11
श्रीलंका: चमारी अटापट्टू(कप्तान) हसीनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, इमेशा दुलानी, निलक्षिका सिल्वा, कौशानी नुथ्यांगना (विकेटकीपर), मल्शा शेहानी, रश्मिका सेव्वांदी, काव्या कविंदी, निमेशा मदुशानी
IND W vs SL W Live: भारत की प्लेइंग-11
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, वैष्णवी शर्मा, रेणुका सिंह ठाकुर, श्री चारणी
IND W vs SL W Live: श्रीलंका ने जीता टॉस
श्रीलंका ने भारत के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टी20 मैच में टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ये इस सीरीज में पहली बार है जब भारत ने टॉस नहीं जीता। भारत ने इस मैच में दो बदलाव किया है। जेमिमा रोड्रिग्स बीमार होने के कारण इस मैच में नहीं खेल रही हैं। उनकी जगह हरलीन देओल को मौका मिला है। क्रांति गौड को बाहर जाना पड़ा है। उनकी जगह अरुधति रेड्डी आई हैं।
IND W vs SL W Live: स्मृति मंधाना पर नजरें
भारतीय टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना पर सभी की नजरें रहेंगी। वह इस मैच में अपने 10 हजार इंटरनेशनल रन पूरे कर सकती हैं।
IND W vs SL W Live: भारत की नजरें चौथी जीत पर
भारतीय क्रिकेट टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी है। अब उसकी नजरें श्रीलंका का सूपड़ा साफ करने पर हैं। टीम इंडिया का पलड़ा इस मैच में भी भारी लग रहा है।
