Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    IND W vs SL W 3rd T20I Highlights: शेफाली की तूफानी पारी ने किया श्रीलंका का काम तमाम, भारत 3-0 से आगे

    Updated: Fri, 26 Dec 2025 10:23 PM (IST)

    <p>IND W vs SL W: सीरीज के शुरुआती दो मैच जीतकर सीरीज में मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी टीम इंडिया आज नए मैदान पर तीसरा मैच जीत सीरीज अपने नाम करने की क ...और पढ़ें

    Hero Image

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टी20I मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को आठ विकेट से हरा दिया। श्रीलंकाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 112 रन ही बना सकी। भारत ने ये टारगेट 13.2 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत के लिए शेफाली ने अर्धशतक जमाया। उन्होंने 41 गेंदों पर 79 रनों की पारी खेली जिसमें 11 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। इसी के साथ भारत ने 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीलंका के लिए इमिशा ने सर्वाधिक 27 रन बनाए। भारत की तरफ से रेणुका सिंह ठाकुर ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में चार विकेट चटकाए। वहीं, दीप्ति शर्मा के खाते में तीन विकेट रही।