Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND W vs IRE W Live Streaming: अजेय बढ़त लेने उतरेगी भारतीय टीम, कब और कहां देखें दूसरा वनडे मैच

    Updated: Sat, 11 Jan 2025 11:15 PM (IST)

    भारतीय महिला और आयरलैंड की महिला टीम के बीच दूसरा वनडे मैच रविवार को खेला जाएगा। पहले वनडे मैच में भारत ने छह विकेट से जीत दर्ज कर तीन मैच की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। यह मैच भी राजकोट में ही खेला जाएगा। फैंस इस मैच का लुत्फ स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। भारत अजेय बढ़त लेना चाहेगी।

    Hero Image
    भारत और आयरलैंड के बीच रविवार को खेला जाएगा दूसरा वनडे मैच।

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। युवा खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से पहले मैच में आसान जीत दर्ज करने वाली भारतीय महिला टीम आयरलैंड के विरुद्ध रविवार को होने दूसरे वनडे मैच में अपना अच्छा खेल जारी रखकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने उतरेगी। कम अनुभवी टीम उतारने के बावजूद भारत ने पहले वनडे में छह विकेट से जीत दर्ज करके तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कप्तान स्मृति मंधाना ने शानदार फार्म जारी रखकर 41 रन बनाकर भारत को ठोस शुरुआत दिलाई जबकि प्रतिका रावल और तेजल हसब्निस ने शतकीय साझेदारी निभाकर टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचाया। भारत के लिए यह जीत इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर और तेज गेंदबाजी की अगुआ रेणुका सिंह को आराम दिया गया है और वे इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं।

    तितास साधु ने की उम्दा गेंदबाजी

    वेस्टइंडीज के विरुद्ध पिछली सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाली रेणुका की अनुपस्थिति में तितास साधु ने अच्छा प्रदर्शन किया जबकि सयाली सतघरे और साइमा ठाकोर ने भी प्रभावशाली गेंदबाजी की। स्पिन विभाग में प्रिया मिश्रा और उप कप्तान दीप्ति शर्मा ने अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई। भारत का क्षेत्ररक्षण अच्छा नहीं रहा। उसने लीह पाल को दो बार जीवनदान दिया जिससे आयरलैंड चार विकेट पर 56 रन से उबरकर 200 से अधिक रन बनाने में सफल रहा।

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम और आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच दूसरा वनडे कब खेला जाएगा?

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम और आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच दूसरा वनडे 12 जनवरी, रविवार को खेला जाएगा।

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम और आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच दूसरा वनडे कहां खेला जाएगा?

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम और आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच दूसरा वनडे राजकोट में खेला जाएगा।

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम और आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच दूसरा वनडे कितने बजे शुरू होगा?

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम और आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच दूसरा वनडे भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजे शुरू होगा।

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम और आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच दूसरे वनडे को टीवी और मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं?

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम और आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच दूसरे वनडे को स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर देख सकते हैं। मुकाबले की लाइव स्‍ट्रीमिंग डिज्‍नी प्लस हॉटस्टार पर होगी।

    भारतीय टीम

    स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उप-कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, उमा छेत्री (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, राघवी बिस्ट, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवर, तितास साधु, साइमा ठाकोर, सयाली सतघरे।

    आयरलैंड टीम

    गैबी लुईस (कप्तान), एवा कैनिंग, क्रिस्टीना कूल्टर रेली (विकेटकीपर), अलाना डाल्जेल, लॉरा डेलानी, जॉर्जीना डेम्पसी, सारा फोर्ब्स, अर्लीन केली, जोआना लॉफ्रान (विकेटकीपर), एमी मैगुइरे, लीह पॉल, ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, ऊना रेमंड -होए, फ्रेया सार्जेंट, रेबेका स्टोकेल।

    यह भी पढे़ं- Smriti Mandhana ने वनडे क्रिकेट में कर डाला बड़ा कारनामा, मिताली राज के बाद भारत में बनीं सबसे बड़ी नाम