IND vs WI: मुकेश ने बनाया रिकॉर्ड, तिलक को मिला पहला मौका, पहले टी20 मैच में 2 स्टार खिलाड़ियों ने किया डेब्यू
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में युवा ब्रिगेड वेस्टइंडीज के खिलाफ उतरी है। टेस्ट और वनडे सीरीज जीतने के बाद भारत टी20 सीरीज जीतने उतरी है। इस पहले टी20 मैच आईपीएल के दो स्टार खिलाड़ियों ने भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया है। मुंबई इंडियंस के तिलक वर्मा और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले मुकेश कुमार को मौका मिला है।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के पहला टी20 मैच ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत की तरफ से दो खिलाड़ियों ने अपना टी20I डेब्यू किया। मुकेश कुमार ऐसे दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने एक ही विदेशी दौरे पर तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया।
Tilak Varma and Mukesh Kumar T20 Debuts
गौरतलब हो कि हार्दिक पांड्या की कप्तानी में युवा ब्रिगेड वेस्टइंडीज के खिलाफ उतरी है। टेस्ट और वनडे सीरीज जीतने के बाद भारत टी20 सीरीज जीतने उतरी है। इस पहले टी20 मैच आईपीएल के दो स्टार खिलाड़ियों ने भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया है। आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले तिलक वर्मा (Tilak Varma) टी20I डेब्यू किया है। इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने भी टी20I में डेब्यू किया है।
Two debutants for #TeamIndia today.
Tilak Varma and Mukesh Kumar are all set to make their T20I debuts for India 👏👏
Go well, boys.#WIvIND pic.twitter.com/o5nMrKycvB
— BCCI (@BCCI) August 3, 2023
Mukesh Kumar T20 Debut, मुकेश कुमार ने बनाया रिकॉर्ड
बता दें कि मुकेश कुमार ने एक ही विदेशी दौरे पर भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने हैं। इससे पहले टी नटराजन को यह मौका मिला था। साल 2020-21 में नटराजन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी20 I में डेब्यू किया था। मुकेश ने दूसरे टेस्ट मैच में डेब्यू किया था। वहीं, वनडे सीरीज में मुकेश ने पहले ही मैच अपना पदार्पण किया।
💬 "Be proud of yourself."
Huddle talk from captain Hardik Pandya as Tilak Varma & Mukesh Kumar make their T20I debuts 🧢#TeamIndia | #WIvIND | @hardikpandya7 | @yuzi_chahal | @TilakV9 pic.twitter.com/yd0G3qctG2
— BCCI (@BCCI) August 3, 2023
Tilak Varma T20I debuts, तिलक को मिला पहला मौका
मुकेश के अलावा तिलक वर्मा को भी भारत की कैप मिलने को मिली। तिलक वर्मा ने आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए मध्यक्रम में लाजवाब बल्लेबाजी की थी। कई मैच विनिंग पारियां खेलने वाले इस बाएं हाथ के बल्लेबाज के कंधों पर मध्यक्रम की जिम्मेदारी रहेगी। तिलक का बल्ला आईपीएल के बाद घरेलु क्रिकेट में भी चला था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।