IND vs WI: भारतीय टीम ने T20I में किया बड़ा कारनामा, सिर्फ एक ही देश कर पाया है ऐसा
गौरतलब हो कि वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारत ने बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। भारत 200 टी20I मैच खेलने वाला दूसरा देश बन गया है। भारत से पहले पाकिस्तान ने यह उपलब्धि हासिल कर चुका है। पाकिस्तान के बाद भारत ने यह इतिहास रचा है। भारत ने 199 टी20 मैच में 127 मैच जीते हैं।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। India 200th T20I Match: वेस्टइंडीज और भारत के बीच फटाफट क्रिकेट का आगाज हो चुका है। पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस मैच में मैदान पर उतरते ही भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया। भारत 200 टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाला दूसरा देश बना।
गौरतलब हो कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारत ने बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। भारत 200 टी20I मैच खेलने वाला दूसरा देश बन गया है। भारत से पहले पाकिस्तान ने यह उपलब्धि हासिल कर चुका है। पाकिस्तान के बाद भारत ने यह इतिहास रचा है।
पाकिस्तान ने खेले हैं 223 टी20 मैच
बता दें कि पाकिस्तान ने 223 टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले हैं। इसमें से पाकिस्तान ने 134 मैच जीते हैं, जबकि 80 मैच गंवाए हैं। 3 मैच टाई रहे हैं। 6 मैच का कोई भी नतीजा नहीं निकला। पाकिस्तान ने टी20 मैच में 232 रन का सर्वाधिक स्कोर बनाया है और सबसे कब 74 रन का।
भारत 200 टी20 मैच खेलने वाला दूसरा देश बना
वहीं, भारत की बात करें तो भारत ने 199 मैच खेले हैं। इसमें से 127 मैच अपने नाम किए, जबकि 63 में उसे शिकस्त मिली है। 4 मैच टाई रहे हैं, 5 मैच का कोई भी रिजल्ट नहीं निकला। भारत ने 260 रन का हाई स्कोर टी20 मैच में बनाया है। वहीं, 74 रन उसका सबसे कम स्कोर है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में युवा ब्रिगेड पांच मैचों की सीरीज को जीतकर इस ऐतिहासिक पल को यादगार बनाना चाहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।