IND vs WI T20 Highlights: पहले टी20 में मिली भारत को शिकस्त, वेस्टइंडीज ने 4 रन से दी मात
IND vs WI 1st T20: टेस्ट और वनडे में मात खाने के बाद वेस्टइंडीज ने पलटवार किया है। पहले टी20 मैच में भारत को 4 रन से मात दी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 149 रन बनाए। इसके जवाब में भारत 145 रन ही बना सका।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Ind vs Wi T20 : भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद अब फटाफट क्रिकेट की शुरुआत हो चुकी है। ब्रायन लारा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए पहले टी20 मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को 4 रन से हरा दिया।
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। वेस्टइंडीज ने शुरुआत ठोस की। पहला विकेट 29 रन पर गिरा। दूसरा विकेट 30 रन पर गिरा। 96 रन पर वेस्टइंडीज ने 4 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद निकोलस पूरन (41) और रोवमन पॉवेल (48) ने टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया।
वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। भारत की तरफ से अर्शदीप और चहल ने 2-2 विकेट लिए। कुलदीप और हार्दिक को 1-1 विकेट मिला।
150 रन के लक्ष्य का जवाब में भारत की शुरुआत खराब रही। 5 के स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा। भारत ने 77 के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते अपने चार विकेट गंवा दिए। इसके बाद सूर्यकुमार (21) और तिलक वर्मा (39) ने कुछ संघर्ष किया, लेकिन टीम को जीत दिलाने के लिए नाकाफी साबित हुआ। हार्दिक और संजू सैमसन दो गेंद के अंदर आउट हुए। भारत की 145 रन ही बना सका।
IND vs WI First T20I की संभावित प्लेइंग इलेवन:-
भारत- ईशान किशन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।
वेस्टइंडीज- काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ओबेड मैकॉय
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को पहले टी20 में शिकस्त मिली है। वेस्टइंडीज ने 4 रन से भारत को हराया। भारत 9 विकेट पर 145 ही बना सका। सबसे ज्यादा तिलक वर्मा ने रन बनाए। वेस्टइंडीज के तीन गेंदबाजों को दो-दो विकेट मिले।
भारत की पारी के 14 ओवर समाप्त हो गया है। क्रीज पर संजू सैमसन और हार्दिक पांड्या क्रीज पर हैं। सेट बल्लेबाज सूर्यकुमार और तिलक वर्मा पवेलियन लौट चुके हैं। भारत को जीत के लिए 36 गेंद पर 52 रन चाहिए।
14 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 98/4
भारत को दो शुरुआती झटके लग चुके हैं। दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। गिल ने तीन रन बनाए, वहीं, ईशान किशन ने 6 रन का पारी खेली। मैदान पर तिलक वर्मा (29) और सूर्यकुमार (20) मौजूद हैं।
8 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 63/2
वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 149 रन बनाए। भारत को जीत के लिए 150 रन बनाना है। वेस्टइंडीज के लिए निकोलस पूरन ने 41 रन और रोवमन पॉवेल ने 48 रन की पारी खेली। चहल और अर्शदीप को दो-दो विकेट मिले। वहीं, हार्दिक और कुलदीप को 1-1 विकेट मिला।
वेस्टइंडीज को चौथा झटका लगा। सेट बल्लेबाज निकोलस पूरन को हार्दिक पांड्या ने आउट किया। हेटमायर और रोमन पॉवेल बल्लेबाजी कर रहे हैं। पूरन ने 41 रन की पारी खेली।
16 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर- 115/4
वेस्टइंडीज ने 10 ओवर की समाप्ति पर तीन खो दिए हैं। चहल के बाद कुलदीप यादव ने अपनी फिरका का जादू दिखाया। कुलदीप ने चार्ल्स को तीन के निजी स्कोर पर तिलक वर्मा के हाथों कैच करवाया। हालांकि एक छोर पर खड़े निकोलस पूरन तेजी से रन बना रहे हैं।
10 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर- 69/3
वेस्टइंडीज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पांचवें ओवर में वेस्टइंडीज को दो झटके लगे। युजवेंद्र चहल ने अपने पहले ओवर में काइल मेयर्स और ब्रैंडन किंग को आउट किया। निकोलस पूरन और चार्ल्स बैटिंग कर रहे हैं।
5 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर- 40/2
वेस्टइंडीज ने पहले टी20 मैच में टॉस जीत लिया है। रोमन पॉवेल ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत की तरफ से तिलक वर्मा और मुकेश कुमार टी20 में डेब्यू कर रहे हैं।
भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा डेब्यू कर सकते हैं। वहीं, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी एकबार फिर देखने को मिल सकती है।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज पहला टी20 मैच ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समायानुसार शाम 8 बजे से यह मैच खेला जाएगा।
