Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Mukesh Kumar: फौजी बनने का था सपना, पिता को क्रिकेट से थी नफरत; ऐसी पलटी किस्मत की आज मिल गई डेब्यू कैप

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Thu, 20 Jul 2023 08:27 PM (IST)

    Mukesh Kumar Debut Ind vs WI 2nd Test कहते है कि कोशिश करने वालों की हार नहीं होती। अगर इंसान सच्चे मन से कुछ पाने की ठान ले तो एक-न-एक दिन उसे कामयाब ...और पढ़ें

    IND vs WI 2nd Test: Mukesh Kumar को मिला भारत के लिए डेब्यू करने का मौका

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Mukesh Kumar Debut Ind vs WI 2nd Test कहते है कि कोशिश करने वालों की हार नहीं होती। अगर इंसान सच्चे मन से कुछ पाने की ठान ले तो एक-न-एक दिन उसे कामयाबी जरूर नसीब होती है। ये कहावत भारतीय टेस्ट टीम में डेब्यू करने वाले मुकेश कुमार पर बिल्कुल फिट बैठती है। बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI 2nd Test) के बीच आज से ऐतिहासिक 100वां टेस्ट मैच खेला जा रहा है। त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs WI 2nd Test: Mukesh Kumar को मिला भारत के लिए डेब्यू करने का मौका

    इस मैच में वेस्टइंडीज और भारत दोनों टीमों के दो खिलाड़ियों को मैच से पहले डेब्यू कैप सौंपी गई। भारत की तरफ से तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) डेब्यू कर रहे है। उन्हें शार्दुल ठाकुर की जगह कप्तान रोहित ने प्लेइंग-11 में शामिल किया है। वहीं, वेस्टइंडीज की तरफ से किर्क मैकेंजी को डेब्यू करने का मौका मिला है।

    मुकेश कुमार का आर्मी में जाने का था सपना

    दरअसल, बिहार के गोपालगंज से ताल्लुख रखने वाले मुकेश कुमार ने अपनी जिंदगी में गरीबी को बड़े करीब से देखा है। गरीब परिवार में जन्मे मुकेश के पिता घर का खर्चा चलाने के लिए कोलकाता आकर ऑटो चलाया करते थे। घर का खर्च पूरे नहीं होने के चलते पिता ने मुकेश को भी कोलकाता बुला लिया।

    हालांकि, मुकेश का सपना आर्मी में भर्ती होने का था, जिसके लिए उन्होंने तीन बार टेस्ट भी दिया, लेकिन वह इसे पास करने में फेल हुए। ऐसे में उनकी किस्मत में टर्निंग प्वाइंट आया और उन्हें क्रिकेट में नाम और रुतबा मिल गया। आज उन्हें भारत की टेस्ट टीम में जगह मिल गई है।

    ऐसा रहा है मुकेश कुमार का क्रिकेट करियर

    बता दें कि मुकेश कुमार दाएं हाथ के फास्ट बॉलर हैं। उन्होंने घरेलू मैचों में शानदार परफॉर्मेंस कर हर जगह सुर्खियां बटोरी थी। मुकेश के नाम फर्स्ट क्लास में 70 मैच खेलते हुए 149 विकेट लेने का नाम दर्ज है। वहीं, लिस्ट ए के 24 मैचों में 26 विकेट झटके है। वहीं, टी20 मैचों में भी 32 विकेट ले चुके हैं। मुकेश ने आईपीएल में भी अपनी चमक छोड़ी। आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से 10 मैचों में मुकेश ने 7 विकेट चटकाए।