Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WI vs IND Video: रोहित ने विराट की बात पर नहीं दिया ध्‍यान, कर दी चहल की पिटाई; रिएक्‍शन का वीडियो वायरल

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Mon, 31 Jul 2023 07:23 PM (IST)

    दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज की पारी के दौरान कोहली रोहित जयदेव उनादकट और युजवेंद्र चहल डग आउट में बैठे थे। इसी बीच रोहित को युजवेंद्र चहल को पीटते हुए दिखे। इस दौरान कोहली कुछ कह रहे थे जिसे रोहित ने अनसुना कर दिया। बाद में कोहली कोहली और उनादकट हंसते हुए दिखे। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    Hero Image
    रोहित शर्मा ने युजवेंद्र चहल को पीट। फोटो- स्क्रीन ग्रैब

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Viral Video Rohit Sharma Yuzvendra Chahal: भारत को दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। बारबाडोस में खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज ने 6 विकेट से भारत को शिकस्त दी थी। रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों को दूसरे वनडे मैच से आराम दिया गया था। अब कोहली और रोहित का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें रोहित, युजवेंद्र चहल के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, वेस्टइंडीज की पारी के दौरान कोहली, रोहित, जयदेव उनादकट और युजवेंद्र चहल डग आउट में बैठे थे। इसी बीच रोहित को युजवेंद्र चहल को पीटते हुए दिखे। इस दौरान कोहली, कुछ कह रहे थे, जिसे रोहित ने अनसुना कर दिया। बाद में कोहली कोहली और उनादकट हंसते हुए दिखे। कमेंटेटर ने कहा, मेरा मानना है कि कोई युजवेंद्र चहल को धमका रहा है, और अपराधी का खुलासा हो गया। वह रोहित शर्मा हैं और सभी हंसने लगे।

    एशिया कप और वर्ल्ड कप को लेकर हो रहे प्रयोग

    बता दें कि भारत ने वर्ल्ड कप की तैयारी को देखते हुए भारतीय टीम में कई सारे प्रयोग कर रही है। पहले वनडे मैच में जहां, कोहली बल्लेबाजी करने नहीं आए। वहीं, रोहित शर्मा 12 साल बाद नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने आए। दूसरे वनडे मैच में रोहित और कोहली की जगह संजू सैमसन और अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया था। मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने संकेत दिए थे कि अंतिम मुकाबले में भी प्रयोग जारी रेहगा।

    द्रविड़ ने कहा- बड़े मुकाबलों पर ध्यान देना है

    गौरतलब हो कि भारत को सितंबर में एशिया कप खेलना है। वहीं, टीम अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी। इसी के चलते टीम में कई प्रयोग हो रहे हैं। दूसरे वनडे मैच में मिली हार के बाद पूर्व क्रिकेटरों ने टीम मैनेजमेंट की आलोचना की थी। इस पर कोच द्रविड़ ने कहा, "मुझे लगता है कि हमें बड़े मुकाबलों पर ध्यान देना चाहिए। कई खिलाड़ी चोटिल हैं। हम हर एक सीरीज को लेकर चिंतित नहीं हो सकते।"