Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ind vs WI 2nd ODI: दूसरे वनडे में मिला आराम तो 'वॉटर ब्वॉय' बने Virat Kohli, इस तरह जीता फैंस का दिल- VIDEO

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Sun, 30 Jul 2023 12:12 PM (IST)

    टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में आराम दिया गया। दूसरा वनडे मैच भारत ने 6 विकेट से गंवा दिया लेकिन स्टार विराट कोहली का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने साथी खिलाड़ी युजवेंद्र चहल के लिए मैदान पर पानी ले जाते हुए नजर आए।

    Hero Image
    Ind vs WI 2nd ODI: ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान खिलाड़ियों को पानी पिलाते हुए दिखे Virat Kohli

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Virat Kohli Water Boy Viral Video Ind vs WI 2nd ODI। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में आराम दिया गया। दूसरा वनडे मैच भारत ने 6 विकेट से गंवा दिया, लेकिन स्टार विराट कोहली का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने साथी खिलाड़ी के लिए मैदान पर पानी ले जाते हुए नजर आए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ind vs WI 2nd ODI: ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान खिलाड़ियों को पानी पिलाते हुए दिखे Virat Kohli 

    दरअसल, भारतीय टीम को दूसरे वनडे में जरूरत से ज्यादा एक्सपेरिमेंट करना भारी पड़ा और वेस्टइंडीज टीम ने भारत को 6 विकेट से हराया। दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने 2 बड़े बदलाव किए। रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया। ये फैसला टीम मैनेजमेंट वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारियों को ध्यान में रखते हुए ले रही है। रोहित शर्मा की जगह दूसरे वनडे में हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंपी गई और रोहित-कोहली की जगह संजू सैमसन और अक्षर पटेल को मौका मिला।

    इस मैच में भले ही टीम इंडिया को हार का सामन करना पड़ा हो, लेकिन विराट कोहली ने भारत की पारी के 38वें ओवर के दौरान ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान महफिल लूटी। इस दौरान विराट कोहली साथी खिलाड़ी युजवेंद्र चहल के साथ बल्लेबाजी कर रहे कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर के लिए पानी लेकर उतरे। उनकी वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

    IND vs WI: दूसरे वनडे में भारतीय टीम का बैटिंग ऑर्डर हुआ फ्लॉप

    दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 40.5 ओवर में 181 रन बनाए। टीम की तरफ से ईशान किशन ने 55 गेंदों पर 55 रन बनाए। उनके अलावा शुभमन गिल ने 34 रन की पारी खेली। संजू सैमसन मैच में 9 रन ही बनाकर सस्ते में पवेलियन लौटे। अक्षर पटेल मात्र 1 रन, तो हार्दिक पांड्या 7 रन पर आउट हुए। सूर्या 24 और रवींद्र जडेजा 10 रन पर पवेलियन लौटे। इस तरह पूरा बैटिंग ऑर्डर फ्लॉप साबित हुआ।

    इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की तरफ से कप्तान शाई होप ने 63 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनका साथ कार्टी ने दिया और नाबाद 48 रन बनाकर टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई।