Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs SL: शतक से चूके Shubman Gill तो टूट गया 'Sara' का दिल, आउट होने पर दिखीं मायूस; वायरल हुआ रिएक्शन

    By Umesh KumarEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Thu, 02 Nov 2023 06:35 PM (IST)

    रोहित शर्मा के जल्दी आउट होने के बाद शुभमन गिल और विराट कोहली के बीच 189 रन की साझेदारी हुई। हालांकि गिल दुर्भाग्यशाली रहे। वह अपना शतक बनाने से चूक गए। 92 के स्कोर पर शुभमन गिल विकेट के पीछे लपके गए। उनके आउट होने पर वानखेड़े में मौजूद भारतीय दर्शक मायूस हो गए। वहीं स्टैंड में बैठी सारा तेंदुलकर भी मायूस दिखीं।

    Hero Image
    शुभमन गिल के आउट होने के बाद निराश दिखीं सारा तेंदुलकर।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वानखेड़े स्टेडियम में भारत का सामना श्रीलंका से है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 8 विकेट के नुकसान पर 357 रन बनाए। तीन बल्लेबाज शतक बनाने से चूक गए। इनमें विराट कोहली ने 88 रन, ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने 92 रन और श्रेयस अय्यर 82 शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहित शर्मा के जल्दी आउट होने के बाद शुभमन गिल और विराट कोहली के बीच 189 रन की साझेदारी हुई। हालांकि, गिल दुर्भाग्यशाली रहे। वह अपना शतक बनाने से चूक गए। 92 के स्कोर पर शुभमन गिल विकेट के पीछे लपके गए। उनके आउट होने पर वानखेड़े में मौजूद भारतीय दर्शक मायूस हो गए।

    निराश दिखीं Sara Tendulkar

    शुभमन गिल भी भारी मन से पलेवियन की तरफ लौटे। वहीं, स्टैंड में बैठी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) भी निराश दिखीं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायर हो रहा है। दरअसल, दिलशान मधुशंका की बाउंसर गेंद को खेलने के चक्कर में शुभमन गिल ने कुसल मेंडिस को कैच थमा दिया। तभी कैमरा स्टैंड में बैठी सारा की तरफ घूम गया।

    यह भी पढ़ें- IND vs SL: सुपरफैन के लिए श्रीलंका टीम ने लिया भावुक कर देने वाला फैसला, सच्चाई जान आप भी करेंगे सैल्यूट

    खड़े होकर शुभमन गिल का किया स्वागत

    वह शुभमन गिल के आउट होने पर निराश दिखीं। अपने हाथों से चेहरा छिपती हुई दिखाई दीं। सारा तेंदुलकर की यह प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गई। पवेलियन लौटे वक्त फैंस ने शुभमन गिल की पारी की सराहना की। वहीं, सारा तेंदुलकर ने भी खड़े होकर तालियां बाजी हुई दिखाई दीं।

    विराट कोहली के साथ निभाई 189 रन की साझेदारी

    बता दें कि शुभमन गिल ने 92 गेंद पर 92 रन की पारी खेली। इस दौरान गिल ने 11 चौके और 2 सिक्स लगाए। वर्ल्ड कप में शुभमन गिल का सर्वोच्च स्कोर रहा। विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 189 रन की पार्टनरशिप की। इस पार्टनरशिप के चलते भारत बड़ा स्कोर बनाने में सफल रहा।

    यह भी पढ़ें- IND vs SL: 49वें शतक से चूके Virat kohli फिर भी श्रीलंका के खिलाफ किया यह कमाल; Sachin Tendulkar के इस खास क्लब में हुए शामिल