Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs SL: 49वें शतक से चूके Virat kohli फिर भी श्रीलंका के खिलाफ किया यह कमाल; Sachin Tendulkar के इस खास क्लब में हुए शामिल

    By Umesh KumarEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Thu, 02 Nov 2023 05:13 PM (IST)

    विराट कोहली (Virat Kohli) श्रीलंका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने यह उपलब्धि 72वें मैच में हासिल की। सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ सर्वकालिक अग्रणी रन-स्कोरर हैं जिन्होंने 109 मैचों में 49.11 की औसत से 17 शतक और 23 अर्धशतक के साथ 5108 रन बनाए हैं।

    Hero Image
    विराट कोहली ऐतिहासिक 49वें शतक से चूके। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार, 2 नवंबर को अपने ऐतिहासिक 49वें शतक से चूक गए। कोहली 88 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, वह अपना 49वां शतक तो नहीं, लेकिन सचिन तेंदुलकर के ही एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने यह उपलब्धि 72वें मैच में हासिल की। सचिन तेंदुलकर श्रीलंका के खिलाफ सर्वकालिक अग्रणी रन-स्कोरर हैं, जिन्होंने 109 मैचों में 49.11 की औसत से 17 शतक और 23 अर्धशतक के साथ 5108 रन बनाए हैं।

    चौथे स्थान पर पहुंचे विराट कोहली

    किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा किसी विपक्षी टीम के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने की सूची में भी कोहली चौथे स्थान पर हैं। टॉप पर सचिन तेंदुलकर का नाम दर्ज है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 110 मैचों में 6707 रन बनाए हैं। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 95 मैचों में 5149 रन बनाए हैं।

    वनडे क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में बनाए 8 बार 1000 रन 

    इसके अलावा कोहली ने वनडे में सबसे ज्यादा 1000 रन बनाने का सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। कोहली ने अपने करियर में आठ बार वनडे में 1000 या उससे अधिक रन बनाए हैं। मास्टर ब्लास्टर ने वनडे क्रिकेट में सात बार एक कैलेंडर ईयर में एक हजार से ज्यादा रन बनाए थे। कोहली ने साल 2011, 2014, 2017, 2018, 2019 और अब 2023 में यह कारनामा कियी है।

    यह भी पढ़ें- IND vs SL: सुपरफैन के लिए श्रीलंका टीम ने लिया भावुक कर देने वाला फैसला, सच्चाई जान आप भी करेंगे सैल्यूट

    50 गेंद में पूरा किया अपना अर्धशतक

    बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ आउट होन से पहले कोहली ने 88 रन की पारी खेली। कोहली ने 94 गेंदों का सामना किया। इस दौरान 11 चौके लगाए। कोहली ने 50 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया था। कोहली ने गिल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की।

    यह भी पढ़ें- IND vs SL: रोहित के होम ग्राउंड में Virat Kohli ने तोड़ा Sachin Tendulkar का बड़ा रिकॉर्ड, कुमार संगाकारा को भी छोड़ा पीछे