Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs SL: कप्‍तान Suryakumar Yadav की एक खूबी सब पर पड़ी भारी, भारतीय खिलाड़ी ने किया बड़ा खुलासा

    Updated: Wed, 31 Jul 2024 01:34 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को तीसरे टी20 मैच में हरा दिया। टीम इंडिया की जीत चौंकाने वाली रही क्योंकि एक समय श्रीलंकाई टीम ये मैच जीतती हुई दिख रही थी। आखिरी दो ओवरों में भारत ने बाजी पलटी और मैच को सुपर ओवर में ले जाकर जीत लिया। इस मैच के बाद वॉशिंगटन सुंदर ने सर्यकुमार की कप्तानी की जमकर तारीफ की है।

    Hero Image
    सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने जीती पहली टी20 सीरीज

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने कहा है कि टी20 के नए कप्तान सूयकुमार यादव का श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में अहम मौके पर रिंकू सिंह को गेंदबाजी देना और आखिरी ओवर खुद करना उनकी जोखिम लेने की क्षमता को बताता है और इसी के दम पर भारत को आखिरी मैच में जीत मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार को पल्लेकेले में खेले गए आखिरी टी20 मैच में भारत ने श्रीलंका के मुंह से जीत छीन ली। श्रीलंकाई टीम 138 रनों के टारगेट का पीछा कर रही थी। आखिरी दो ओवरों में उसे 12 रनों की जरूरत थी जबकि उसके छह विकेट बचे थे। सू्र्यकुमार ने यहां दांव चला और 19वां ओवर रिंकू सिंह को दे दिया। इस ओवर में रिंकू ने दो विकेट निकाले। आखिरी ओवर सूर्यकुमार ने खुद फेंका जिसमें दो विकेट लेकर सभी को हैरान कर दिया।

    मैच सुपर ओवर में गया। यहां श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी की और चार गेंदों के अंदर दो विकेट खो दिए। भारत को तीन रनों का टारगेट मिला जो सूयकुमार ने पहली गेंद पर चौका मार कर हासिल करते हुए भारत को जीत दिला दी।

    यह भी पढ़ें- SL vs IND: सूर्या ने लंका में बजाया डंका, भारत के नए कप्तान का विजयी आगाज देख Rohit Sharma का दिल हुआ बाग-बाग

    सूर्या की कप्तानी शानदार

    मैच के बाद सुंदर ने सूर्यकुमार की कप्तानी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो, ये शानदार था। उनकी कप्तानी शानदार है। 12 गेंदें बची थीं और 12 रन चाहिए थे। ऐसे मौके पर उनका रिंकू सिंह को लाना, खासकर तब जब कुसल परेरा बल्लेबाजी कर रहे हों, रिंकू ने उन्हें आउट कर दिया। आखिरी ओवर में सू्र्यकुमार खुद गेंदबाजी करने आ गए और हमें मैच जिता दिया।"

    सुंदर ने कहा, "हम सभी जानते हैं कि जब वह बल्लेबाजी करने जाते हैं तो दिल खोलकर खेलते हैं। लेकिन कप्तानी के मामले में भी उनका दिल बड़ा है। जीत का श्रेय उनको जाता है।"

    सूर्या बढ़ा रहे थे हौसला

    सुंदर ने कहा कि बीच के ओवरों में जब विकेट नहीं मिल रहे थे तब सूर्यकुमार टीम का हौसला बढ़ा रहे थे और लगातार विकेट लेने की कह रहे थे। सुंदर ने कहा, "सूर्या कह रहे थे कि एक-दो विकेट मैच को बदल देंगे और इस तरह के मैचों में, लो स्कोरिंग मैचों में, रन प्रति गेंद हासिल करना भी काफी दबाव वाला होता है। बल्लेबाजों पर दबाव होता है कि वह काम खत्म करें, खासकर तब जब विकेट पर गेंदबाजों के लिए काफी कुछ हो।"

    यह भी पढ़ें- SL vs IND, 3rd T20I: Rinku Singh को मिला ‘फील्डर ऑफ द सीरीज’ का अवॉर्ड, पंत-अर्शदीप को पहले से ही था मालूम

    comedy show banner
    comedy show banner