Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Team India ODI Schedule: कोहली, रोहित और बुमराह की होगी वापसी, जानें वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल

    By Jagran NewsEdited By: Sameer Thakur
    Updated: Sun, 08 Jan 2023 09:08 AM (IST)

    IND vs SL ODI Schedule भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज के बाद अब 3 मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगी जिसकी शुरुआत 10 जनवरी से होगी। आखिरी वनडे मैच 15 जनवरी को तिरुवनन्तपुरम में खेला जाएगा।

    Hero Image
    IND vs SL ODI Schedule: रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया (डिजाइन फोटो)

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। श्रीलंका के खिलाफ 2-1 से T20I सीरीज जीतकर साल की धमाकेदार शुरुआत करने वाली टीम इंडिया अब 10 जनवरी से 3 मैच की वनडे सीरीज खेलेगी। टीम इंडिया के लिए यह सीरीज कई मायनों में खास है। इस सीरीज में न केवल लंबे वक्त बाद जसप्रीत बुमराह की वापसी हो रही है बल्कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे बल्लेबाज भी वनडे स्क्वॉड का हिस्सा हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये तीनों टी20 सीरीज में नहीं खेले थे। रोहित शर्मा चोट के कारण जबकि विराट कोहली और केएल राहुल ने इस सीरीज से ब्रेक लिया था। 

    टीम इंडिया के लिए यह वर्ल्ड कप वाला साल है, ऐसे में बुमराह की वापसी किसी खुशखबरी से कम नहीं है। चोट के कारण वह एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए थे। बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल रोहित शर्मा भी इस सीरीज में वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। टी20 सीरीज में ब्रेक लेने वाले विराट कोहली भी टीम में वापसी करेंगे ऐसे में श्रीलंका की मुश्किलें और भी बढ़ने वाली है।

    भारत-श्रीलंका वनडे का शेड्यूल

    भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज 10-15 जनवरी के बीच खेला जाएगा। इस सीरीज में टीम की कमान रोहित शर्मा के पास है, जबकि हार्दिक पांड्या को पहली बार रोहित की अनुपस्थिति में उप-कप्तान बनाया गया है।

    IND vs SL ODI Full Schedule

    पहला वनडे, 10 जनवरी- गुवाहाटी

    दूसरा वनडे, 12 जनवरी- कोलकाता

    तीसरा वनडे- 15 जनवरी- तिरुवनंतपुरम

    भारतीय समयनुसार ये सभी मैच दोपहर 1.30 बजे शुरू होंगे। भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, जबकि इसकी लाइवस्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देखी जा सकती है।

    श्रीलंका के खिलाफ भारत का स्क्वॉड

    रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।

    यह भी पढ़ें- कोच राहुल द्रविड़ ने बेस्ट इनिंग चुनने को कहा तो सूर्यकुमार यादव ने दिया ये जवाब