Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs SL 3rd ODI: 63 रन बनाते ही Virat Kohli ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, तोड़ा महेला जयवर्धने का बड़ा रिकॉर्ड

    Virat Kohli Breaks Mahela Jayawardene। भारत और श्रीलंका (IND vs SL 3rd ODI) के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला तिरुवनंतपुरम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए गेंदों पर अपना अर्धशतक ठोका।

    By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Sun, 15 Jan 2023 04:20 PM (IST)
    Hero Image
    Virat Kohli Breaks Mahela Jayawardene Record (Photo-design)

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Virat Kohli Breaks Mahela Jayawardene। भारत और श्रीलंका (IND vs SL 3rd ODI) के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला तिरुवनंतपुरम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों पर अपना अर्धशतक ठोका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही 63 रन बनाते ही कोहली ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) को पीछे छोड़ दिया हैं।

    Virat Kohli ने तोड़ा Mahela Jayawardene का बड़ा रिकॉर्ड

    दरअसल, भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में एक खास उपलब्धि हासिल की। उन्होंने श्रीलंका के दिग्गज महेला जयवर्धन का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बता दें कि कोहली ने इस मैच से पहले 267 वनडे मैचों में 12588 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने आतिशी 45 शतक ठोके।

    वहीं श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में उन्होंने 63 रन बनाते ही महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) को पीछे छोड़ दिया और पांचवें नंबर पर पहुंच गए है। महेला जयवर्धने ने 448 मैचों में 12650 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 19 शतक और 77 अर्धशतक लगाए हैं।

    वहीं किंग कोहली ने उनका ये रिकॉर्ड तोड़ ये आंकडा पार कर लिया है।बता दें कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 48 गेंदों पर अपने वनडे का 65वां अर्धशतक जड़ा। 

    Most Runs in ODI: वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

    1. सचिन तेंदुलकर – 18426 रन

    2. कुमार संगाकारा- 14234 रन

    3.रिकी पोंटिंग- 13704 रन

    4.सनत जयसूर्या- 13430 रन

    5. विराट कोहली- 12651रन

    यह भी पढ़ें:

    IND vs SL: तीसरे ODI में Rohit Sharma ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, AB De Villiers को इस मामले में पछाड़ा

    IND vs SL: 'ऐसा करके आप बस...', R Ashwin ने Rohit Sharma के इस फैसले पर उठाए सवाल, दिया यह बयान