Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ अर्शदीप सिंह ने किया निराश, अपने नाम किया शर्मनाक रिकॉर्ड

    By Jagran NewsEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Thu, 05 Jan 2023 09:08 PM (IST)

    Ind vs SL 2nd T20 Arshdeep Singh creates record of no ball श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने कुल 5 नो-बॉल फेंकी जिसके बाद हर कोई उनकी आलोचना कर रहा है।

    Hero Image
    Ind vs SL 2nd T20: Arshdeep Singh creates record of no ball:

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Arshdeep Singh। भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 3 मैच की टी20 सीरीज का दूसरा मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में खेला जा रहा है। मैच में भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए। इस मैच में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने कई नो-बॉल फेंकी, जिसके बाद हर कोई उनकी आलोचना कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Arshdeep Singh ने दूसरे टी-20 मैच में लगाई नो-बॉल की झड़ी

    दरअसल, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में बेहद ही फ्लॉप प्रदर्शन किया। उनके लिए ये मुकाबला कुछ खास नहीं रहा, श्रीलंकाई पारी के दूसरे ओवर फेंकने के साथ ही अर्शदीप सिंह ने उस ओवर में लगातार तीन नो-बॉल फेंक दिए। इस ओवर में कुल 21 रन बने। इसके बाद अपने अगले ओवर में भी अर्शदीप ने दो नो-बॉल और फेंकी। इसके साथ ही मैच में उन्होंने कुल 5 नो-बॉल फेंकी, जिसके बाद हर कोई उनकी तेजी से आलोचना कर रहा है।

    बता दें कि टी-20 क्रिकेट में अर्शदीप सिंह के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है। अर्शदीप सिंह ने अपने टी-20 करियर में कुल 74.1 ओवर डाले है, जिसमें से उन्होंने कुल 12 बॉल नो-बॉल फेंकी है। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने अपने टी-20 में 213.5 ओवर डाले है, जिसमें उन्होंने कुल 8 बार नो- बॉल फेंकी है। वहीं युजवेंद्र चहल ने 267 ओवर डाले, जिसमें 5 नो-बॉल फेंकी।

    Umran Malik और Shivam Mavi ने भी फेंकी नो-बॉल

    बता दें अर्शदीप सिंह के अलावा उमरान मलिक और शिवम मावी ने भी 1-1 नो-बॉल फेंकी। भारतीय टीम के गेंदबाजों ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में कुल 7 नो-बॉल फेंकी, जिससे श्रीलंकाई टीम के बल्लेबाजों को काफी फायदा हुआ।

    यह भी पढ़िए:

    IND vs SL 2nd T20: उमरान मलिक ने फिर गति से फैलाया खौफ, 3 श्रीलंकाई बल्लेबाजों को बनाया शिकार