IND vs SL 2nd T20: उमरान मलिक ने फिर गति से फैलाया खौफ, 3 श्रीलंकाई बल्लेबाजों को बनाया शिकार
Umran Malik। टीम इंडिया के युवा गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) का जलवा श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में भी बरकरार रहा। उमरान ने दूसरे टी-20 मैच में अपनी तेज तर्रार गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका के बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Umran Malik। टीम इंडिया के युवा गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) का जलवा श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में भी बरकरार रहा। उमरान ने दूसरे टी-20 मैच में अपनी तेज तर्रार गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका के बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया। बता दें कि युजवेंद्र चहल ने भारत को पहली सफलता दिलाई। वहीं उमरान मलिक ने भानुका राजपक्षे को आउट कर टीम को दूसरी सफलता दिलाई। उन्होंने खबर लिखें जानें तक 3 विकेट चटकाए और हर किसी को अपनी शानदार गेंदबाजी से प्रभावित किया।
Umran Malik ने 147 की स्पीड से भानुका को किया क्लीन बोल्ड
दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में भारतीय टीम के युवा गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने तेज तर्रार गेंदबाजी कर श्रीलंकाई बल्लेबाजों को खौफ में डाल दिया। उन्होंने आक्रामक बल्लेबाज भानुका राजपक्षे को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। उमरान ने भानुका को 147 की रफ्तार से गेंद डाली, जिसे खेलने के लिए भानुका असहज नजर आए और क्लीन बोल्ड हो गए। इसके साथ ही उमरान मलिक ने 2 विकेट और हासिल किए। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 12.00 का रहा।
Pace is pace - Umran Malik. pic.twitter.com/lBBzNm6JO7
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 5, 2023
Umran Malik ने बैक-टू-बैक चटकाए 2 विकेट
बता दें श्रीलंका टीम की पारी के16वें ओवर में उमरान मलिक ने बैक-टू-बैक 2 विकेट लिए। उन्होंने असलांका को और हसरंगा को आउट किया और भारत को मजबूत पकड़ दिलाई। असलांका इस दौरान 37 रन बनाकर तो हसरंगा बिना खाता खोले आउट हुए।
यह भी पढ़िए:
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।