Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs SL: हवा में छलांग लगाते हुए Virat Kohli ने मनाया 73वें शतक का जश्न, साथी खिलाड़ियों ने किया चीयर

    By Jagran NewsEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Tue, 10 Jan 2023 05:50 PM (IST)

    Virat Kohli Century भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने श्रीलंका (IND vs SL 1st ODI) के खिलाफ गुवाहाटी में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में दमदार शतक जड़ दिया है। विराट कोहली ने गेंदों का सामना करते हुए दमदार शतकीय पारी खेली।

    Hero Image
    Virat Kohli 43th ODI Century, Celebration (Photo-design)

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। IND vs SL 1st ODI, Virat Kohli Century। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ( Virat Kohli) ने श्रीलंका (IND vs SL 1st ODI) के खिलाफ गुवाहाटी में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में दमदार शतक जड़ दिया है। विराट कोहली ने 80 गेंदों का सामना करते हुए दमदार शतकीय पारी खेली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किंग कोहली ने शतक जड़कर महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। विराट कोहली ने अपने होम ग्राउंड में श्रीलंका के खिलाफ 9 शतक जड़ दिए। कोहली ने शतक जड़ते ही खास अंदाज में सेलिब्रेट किया, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

    IND vs SL 1st ODI: Virat Kohli ने जड़ा ODI का 45वां शतक

    दरअसल, भारतीय टीम और श्रीलंका (IND vs SL 1st ODI) के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मैच में श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका (Dasun Shanaka) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत दिलाई। नंबर 3 पर बल्लेबाज करने आए विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 80 गेंदों पर शतक पूरा किया। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 12 का रहा।

    इसके साथ ही विराट कोहली ने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। बता दें कि सचिन ने अपने होम ग्राउंड पर सबसे ज्यादा 20 सेंचुरी लगाई है। वहीं विराट कोहली ने घरेलू मैदान पर 19 शतक जड़े थे, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में शतक जड़कर उन्होंने सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

    बता दें विराट कोहली (Virat Kohli) ने शतक जड़ते ही एक खास अंदाज में सेलिब्रेट किया, उन्होंने पहले हवा में बल्ला लहराया और फिर दहाड़ते हुए शतक जड़कर जश्न मनाया। उनके चेहरे पर खुशी देखकर साफ स्प्ष्ट हुआ कि उन्हें बस इसी का इंतजार था। उन्होंने आसमान की ओर भगवान को देखकर उनका शुक्रिया अदा किया।

    Virat Kohli ने तोड़ा Sachin Tendulkar का यह रिकॉर्ड

    विराट कोहली (Virat Kohli) ने इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सचिन ने श्रीलंका के खिलाफ कुल 8 शतक लगाए थे, वहीं विराट कोहली ने उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया और श्रीलंका के खिलाफ वनडे में 9 शतक जड़ दिए। इसके साथ ही श्रीलंका के खिलाफ भारत की ओर से कोहली वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए।

    भारत Vs श्रीलंका वनडे में सबसे ज्यादा शतक

    विराट कोहली - 48 मैचों में 9 शतक

    सचिन तेंदुलकर - 84 मैचों में 8 शतक

    सनथ जयसूर्या - 89 मैचों में 7 शतक

    गौतम गंभीर - 37 मैचों में 6 शतक

    रोहित शर्मा - 46 मैचों में 6 शतक

    कुमार संगकारा - 76 मैचों में 6 शतक

    यह भी पढ़िए:

    IND vs SL: सूर्या-ईशान को पहले ODI से बाहर करने पर सोशल मीडिया पर भड़के फैंस, राहुल-द्रविड़ को जमकर लताड़ा

    रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ आतिशि पारी खेलकर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, इस मामले में बने नंबर-1