Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की चोट को लेकर मोर्ने मोर्केल ने दिया बड़ा अपडेट, बताया क्या है स्थिति

    Updated: Fri, 28 Nov 2025 09:23 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने वनडे टीम के कप्तान शुभमन गिल और उप-कप्तान श्रेयस अय्यर की चोटों पर अपडेट दिया है। उन्होंने कहा है कि दोनों इस समय अपनी-अपनी चोटों पर काम कर रहे हैं और वापसी की तैयारी में लगे हुए हैं। 

    Hero Image

    शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की चोट पर आया अपडेट

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने वनडे टीम के कप्तान शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की चोट से वापसी पर सकारात्मक अपडेट दिए। उन्होंने कहा कि मैंने दो दिन पहले शुभमन से बात की, वह अच्छी तरह उबर रहे हैं। श्रेयस ने भी रिहैबिलिटेशन शुरू कर दिया है जो शानदार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिल को कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच में चोट लग गई थी। उनको गर्दन में चोट लगी थी और इसी कारण वह दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेले थे। वहीं अय्यर को ऑस्ट्रेलिया में खेले गए तीसरे वनडे मैच में पसलियों में चोट लगी थी। इसी कारण वह टीम से बाहर हैं। गिल की जगह केएल राहुल साउथ अफ्रीका के खिलाफ रविवार से शुरू हो रही वनडे सीरीज में भारत की कप्तानी कर रहे हैं।

    दोनों कर रहे हैं सुधार

    रांची में खेले जाने वाले सीरीज के पहले वनडे मैच के लिए दोनों टीमें वहां पहुंच गई हैं। टीम इंडिया ने अभ्यास भी शुरू कर दिया। मोर्केल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मुझे लगता है कि इस मामले में मेडिकल टीम सबसे सही अपडेट दे पाएगी। मैंने दो दिन पहले शुभमन से बात की थी और उनकी स्थिति जानने की कोशिश की थी। उनसे बातकर अच्छा लगा। अय्यर ने भी अपने रिहैब चालू कर दिया है जो कि अच्छी बात है। हम उनके टीम में वापसी का इंतजार कर रहे हैं। अच्छी बात ये है कि वह स्वस्थ हैं और टीम में वापसी की तैयारी शुरू कर चुके हैं।"

    अर्शदीप-राणा के लिए बड़ा मौका

    वनडे सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिए जाने की वजह से अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे युवा तेज गेंदबाजों के लिए यह सीरीज बड़ा मौका है। मोर्कल ने कहा कि अर्शदीप, हर्षित और प्रसिद्ध के लिए यह बेहतरीन मौका है। वे एक बेहतरीन बल्लेबाजी लाइनअप का सामना करेंगे। यह देखना दिलचस्प होगा कि वे दबाव कैसे संभालते हैं, डेथ ओवर कैसे फेंकते हैं और विकेट कैसे लेते हैं। सफेद गेंद का क्रिकेट विकेट लेने के बारे में है।

    यह भी पढ़ें- IND vs SA: गौतम गंभीर हेड कोच के पद पर बने रहेंगे या नहीं? BCCI ने कर दिया फैसला

    यह भी पढ़ें- IND vs SA: 'मैदान में जाकर प्रदर्शन करना खिलाड़ियों का काम', सुनील गावस्कर की दो टूक