Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deepak Chahar: दीपक चाहर का खेलना मुश्किल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से हो सकते हैं बाहर

    Ind vs SA साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में भारतीय तेज गेंदाबज दीपक चाहर को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल पाया था क्योंकि वो इंजर्ड थे। अब वो वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं।

    By Sanjay SavernEdited By: Updated: Sat, 08 Oct 2022 09:13 AM (IST)
    Hero Image
    भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (एपी फोटो)

    नई दिल्ली, प्रेट्र। भारतीय वनडे टीम को करारा झटका लगा है क्योंकि लखनऊ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच से पहले हुए ट्रे¨नग सत्र के दौरान टखना मुड़ने के कारण सीनियर तेज गेंदबाज दीपक चाहर के बचे हुए दो मैचों में खेलने की संभावना नहीं है। दीपक चाहर उस भारतीय टीम के अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं थे जिसे शुरुआती मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नौ रन से हार का सामना करना पड़ा था।I

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चयन मामलों की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने कहा कि दीपक का टखना मुड़ गया, लेकिन यह इतना गंभीर नहीं है। हालांकि कुछ दिन का आराम की सलाह दी जा सकती है। इसलिए यह टीम प्रबंधन का फैसला होगा कि वे दीपक को खिलाने का जोखिम लेना चाहेंगे या नहीं क्योंकि वह टी-20 विश्व कप के लिए स्टैंडबाई सूची में शामिल है। लेकिन अगर वहां जरूरत होगी तो यह प्राथमिकता होगी।

    अभी टी-20 विश्व कप टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी को लिया जाएगा जो धीरे-धीरे मैच फिट हो रहे हैं और उनके अगले तीन से चार दिनों में आस्ट्रेलिया रवाना होने की आशा है। सूत्र ने कहा कि मोहम्मद शमी अगर फिट होते हैं तो वह पहली प्राथमिकता होगी। वह अगले हफ्ते टीम से जुड़ेंगे। मुकेश चौधरी और चेतन सकारिया बतौर नेट गेंदबाज टी-20 टीम से जुड़ गए हैं।

    पिछले साल चेन्नई सुपरकिंग्स की खोज रहे तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी और सौराष्ट्र के चेतन सकारिया बतौर नेट गेंदबाज टी-20 विश्व कप टीम से जुड़ चुके हैं। सूत्र ने कहा कि मुकेश और चेतन पर्थ चरण में टीम के साथ रहेंगे जहां भारत को दो अभ्यास मैच खेलने हैं।' पर्थ में भारत के ट्रेनिंग कार्यक्रम के अनुसार उन्हें तीन दिन (आठ, नौ और 12 अक्टूबर को) तक पांच घंटे तक कड़ी ट्रेनिंग करनी है जबकि 10 और 13 अक्टूबर को दो टी-20 अभ्यास मैच खेले जाएंगे।

    पढ़ें- Irfan Pathan Interview: भारतीय टीम में 80 फीसद खिलाड़ी दबाव झेलने में सक्षम हैं : इरफान पठान