Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs SA 4th T20I Playing 11: सीरीज जीतने के लिए सूर्या को लेने होंगे कड़े फैसले, आखिरी मैच में पानी पिलाएगा फिनिशर

    Updated: Thu, 14 Nov 2024 02:05 PM (IST)

    IND vs SA 4th T20I Playing 11 भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 शुक्रवार को वांडरर्स स्टेडियम जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। अगर भारतीय टीम यह मैच जीतती है तो सीरीज पर कब्‍जा जमाएगी। दूसरी ओर साउथ अफ्रीका की नजर सीरीज में बराबरी करने पर होगी। ऐसे में दोनों ही टीमों के लिए यह मैच काफी अहम होने वाला है।

    Hero Image
    सीरीज पर कब्‍जा जमाना चाहेगी भारतीय टीम। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे चल रही है। सीरीज का आखिरी मैच जीतते ही भारतीय टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी। दूसरी ओर 4 मैचों की सीरीज को साउथ अफ्रीका 2-2 की बराबरी पर खत्‍म करना चाहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चौथा टी20 मुकाबला 15 नवंबर को वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। इस मैच के लिए सूर्यकुमार यादव प्‍लेइंग 11 में बड़ा बदलाव कर सकते हैं। अब तक खेले गए सीरीज के 3 मुकाबलों में फेल रहे फिनिशर रिंकू सिंह का पत्‍ता कट सकता है।

    संजू-अभिषेक करेंगे ओपनिंग

    पारी की शुरुआत एक बार फिर संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा कर सकते हैं। संजू ने पहले टी20 में शतक लगाया था, लेकिन इसके बाद अगले 2 मैच में वह खाता नहीं खोल पाए। दूसरी ओर अभिषेक शर्मा पहले 2 टी20 में फेल रहे।

    इमेज- बीसीसीआई

    हालांकि, तीसरे मैच में उन्‍होंने अर्धशतक लगाया। पिछले मैच में 3 नंबर पर बल्‍लेबाजी करने आए तिलक वर्मा ने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक लगाया। ऐसे में आखिरी टी20 में भी उन्‍हें 3 नंबर पर बल्‍लेबाजी के लिए उतारा जा सकता है।

    कप्‍तान 4 नंबर पर खेलेंगे

    अगर ऐसा होता है तो कप्‍तान सूर्यकुमार यादव नंबर 4 पर बल्‍लेबाजी करते दिखेंगे। 5 नंबर पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को मौका दिया जा सकता है। अगर रिंकू सिंह बाहर होते हैं तो 6 नंबर पर जितेश शर्मा को आजमाया जा सकता है।

    इमेज- बीसीसीआई

    पिछले मैच में डेब्‍यू करने वाले रमनदीप सिंह एक बार फिर 7 नंबर पर नजर आ सकते हैं। रमनदीप तेज गेंदबाजी करने में भी सक्षम हैं। अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाजी की अगुआई करेंगे। हार्दिक पांड्या भी उनका साथ देंगे। स्पिन गेंदबाजी की जिम्‍मेदारी अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्‍नोई के कंधों पर होगी।

    ये भी पढ़ें: 'वह तीन नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहता था', Tilak Varma की गुजारिश का सूर्यकुमार यादव ने किया खुलासा

    भारत की संभावित प्‍लेइंग 11

    संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्‍तान), हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती।

    भारतीय टीम इस प्रकार है

    सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, आवेश खान, यश दयाल।

    ये भी पढ़ें: IND vs SA 4th T20I Live Streaming: सोनी लिव या हॉटस्‍टार नहीं, ऐसे फ्री में देख पाएंगे भारत-साउथ अफ्रीका का आखिरी टी20