Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs SA 2nd T20I Live Streaming: रात 8:30 नहीं इतने बजे होगा शुरू दूसरा टी20, फ्री में ऐसे देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग

    Updated: Sat, 09 Nov 2024 04:29 PM (IST)

    डरबन में खेले गए पहले टी20 में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 61 रन से हराया। ऐसे में अब सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। इस मैच की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मैच को फैंस कब कहां और कैसे फ्री में देख सकते हैं।

    Hero Image
    जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी भारतीय टीम। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 4 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज की शुरुआत 8 नवंबर से हुई। डरबन में खेले गए पहले टी20 को भारतीय टीम ने 61 रन से जीता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब भारतीय टीम की नजर जीत की लय को बरकरार रखने पर है। इस बीच आइए जानते हैं कि सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला कब खेला जाएगा। फैंस भारत में इस मैच को कैसे फ्री में देख सकते हैं। इस मुकाबले की टाइमिंग में भी बदलाव हुआ है। अब यह मैच पहले टी20 की तरह रात 8:30 बजे शुरू नहीं होगा।  

    लाइव स्‍ट्रीमिंग डिटेल

    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच कब खेला जाएगा?

    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच 10 नवंबर, रविवार को खेला जाएगा।

    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच कहां खेला जाएगा?

    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच सेंट जॉर्ज पार्क, गकेबरहा में खेला जाएगा।

    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 कितने बजे शुरू होगा?

    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। वहीं टॉस शाम 7 बजे होगा। 

    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 मैच को टीवी और मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं?

    भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 मैच को स्पोर्ट्स 18 के चैनलों पर देख सकते हैं। साथ ही जियो सिनेमा पर भी इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है। दैनिक जागरण पर आपको मुकाबले से जुड़ी पल-पल की अपडेट मिलेगी।

    इमेज- बीसीसीआई

    साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम

    सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, आवेश खान, यश दयाल।

    ये भी पढ़ें: Sanju Samson की अनोखी अदा पर फिदा हुए कप्‍तान Suryakumar Yadav, मैच के बाद खुलासा करने में नहीं हुई हिचकिचाहट

    दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम

    एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, जेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेल्टन, एंडिले सिमलेन, लूथो सिपाम्ला, ट्रिस्टन स्टब्स।

    ये भी पढ़ें: Sanju Samson के अलावा दो खिलाड़‍ियों ने दक्षिण अफ्रीका को पहले T20I में डुबोया, डरबन में हीरो बनकर छाए 'सूर्या के कुल 3 सितारे'