Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sanju Samson के अलावा दो खिलाड़‍ियों ने दक्षिण अफ्रीका को पहले T20I में डुबोया, डरबन में हीरो बनकर छाए 'सूर्या के कुल 3 सितारे'

    Updated: Sat, 09 Nov 2024 06:00 AM (IST)

    IND vs SA T20 डरबन में खेले गए पहले टी20 में संजू सैमसन के बल्‍ले ने आग उगली। उन्‍होंने 50 गेंदों पर 107 रन की पारी खेली। इस पारी के चलते भारत ने पहले टी20 में साउथ अफ्रीका को 61 रन से हराया। संजू की पारी के बाद भारतीय स्पिनर्स ने भी कमाल का खेल दिखाया। वरुण चकवर्ती और रवि बिश्‍नोई ने गेंद से अहम योगदान दिया।

    Hero Image
    भारतीय टीम ने 61 रन से जीता पहला टी20। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। संजू सैमसन के शतक के बाद भारतीय स्पिनर्स के उम्‍दा प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम ने पहले टी20 में जीत हासिल की। डरबन में खेले गए इस मैच में भारत ने मेजबान साउथ अफ्रीका को 61 रन से हराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत की जीत में संजू सैमसन के अलावा रवि बिश्‍नोई और वरुण चक्रवर्ती का अहम योगदान रहा। शानदार बैटिंग के लिए संजू को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। सीरीज का दूसरा मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा। 

    संजू सैमसन ने लगाया शतक

    • सलामी बल्‍लेबाज संजू सैमसन ने शतक लगाकर भारत की जीत की नींव रखी।
    • विकेटकीपर बल्‍लेबाज ने 214 की बेहतरीन स्‍ट्राइक रेट से 50 गेंदों पर 107 रन की धुंआधार पारी खेली।
    • इस दौरान उन्‍होंने 7 चौके और 10 छक्‍के भी लगाए।
    • संजू सैमसन ने 27 गेंदों पर अर्धशतक और 47 गेंदों पर शतक ठोका।
    • काबायोमजी पीटर की गेंद पर ट्रिस्टन स्टब्स ने संजू सैमसन का शानदार कैच लपककर उनकी इस पारी का अंत किया।

    वरुण चक्रवर्ती ने की किफायती गेंदबाजी

    भारत के मिस्‍ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने किफायती गेंदबाजी की। उन्‍होंने 6.20 की इकॉनमी से 4 ओवर सिर्फ 25 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। वरुण ने रयान रिकेलटन को तिलक वर्मा के हाथों कैच आउट कराया।

    इसके बाद उन्‍होंने हेनरिक क्‍लासेन को अक्षर पटेल और डेविड मिलर को आवेश पटेल के हाथों कैच आउट कराया। रयान ने 11 गेंदों पर 21 रन, क्‍लासेन ने 22 गेंदों पर 25 रन और मिलर ने 22 गेंदों पर 18 रन बनाए।

    ये भी पढ़ें: IND vs SA: धोनी-पंत भी जो ना कर सके Sanju Samson ने किया वह कारनामा, एक झटके में तबाह किया बड़ा रिकॉर्ड

    रवि बिश्‍नोई की गुगली ने किया कमाल

    वरुण चक्रवर्ती को भारतीय स्‍पिनर रवि बिश्‍नोई का भी भरपूर साथ मिला। डरबन ने बिश्‍नोई की गुगली का कमाल देखने को मिला। उन्‍होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 7 की इकॉनमी से 28 रन खर्च किए। इस दौरान उनकी झोली में 3 विकेट आए। रवि बिश्‍नोई ने पैट्रिक क्रूगर और मार्को जानसेन को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट कराया। इसके अलावा उन्‍होंने एंडिले सिमलेन को LBW आउट किया।

    ये भी पढ़ें: Sanju Samson के तूफान में उड़ा दक्षिण अफ्रीका, भारतीय ओपनर ने डरबन में लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी