Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs SA: धोनी-पंत भी जो ना कर सके Sanju Samson ने किया वह कारनामा, एक झटके में तबाह किया बड़ा रिकॉर्ड

    Updated: Fri, 08 Nov 2024 09:44 PM (IST)

    संजू सैमसन ने डरबन में तूफानी बल्‍लेबाजी की। पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। हालांकि संजू सैमसन ने कप्‍तान सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी की। उन्‍होंने 27 गेंदों पर अपना अर्धशतक जड़ा। इसके साथ ही उन्‍होंने टी20 क्रिकेट एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। एमएस धोनी और ऋषभ पंत भी अब तक ऐसा नहीं कर पाए।

    Hero Image
    संजू सैमसन ने ध्‍वस्‍त किया बड़ा रिकॉर्ड। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत के विकेटकीपर बल्‍लेबाज संजू सैमसन ने डरबन में तूफानी बल्‍लेबाजी की। टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत औसत रही। इसके बाद संजू सैमसन ने कप्‍तान सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी की। संजू ने 27 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही उन्‍होंने टी20 क्रिकेट में वह कर दिखाया जो आज तक महेंद्र सिंह धोनी और ऋषभ पंत तक नहीं कर पाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे ज्‍यादा 50 प्‍लस स्‍कोर

    संजू टी20 में संयुक्‍त रूप से सबसे ज्‍यादा 50 प्‍लस स्‍कोर बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं। संजू ने अब तक 3 बार यह कारनामा किया है। उनके अलावा ईशान किशन और केएल राहुल भी टी20 इंटरनेशनल में 3-3 बार 50 प्‍लस स्‍कोर बना चुके हैं। पंत और धोनी ने टी20 इंटरनेशनल में 2-2 बार ही 50 से ज्‍यादा स्‍कोर बनाया है।

    संजू ने बनाए 107 रन

    मुकाबले में संजू की पारी की बात करें तो संजू सैमसन ने 50 गेंदों पर 107 रन ठोके। इस दौरान उनके बल्‍ले से 7 चौके और 10 हवाई छक्‍के निकले। 11वां छक्‍का लगाने की कोशिश में वह कैच आउट हुए। इसके साथ ही संजू ने एक और रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज बन गए हैं।

    ये भी पढ़ें: Virat Kohli सेल्‍फी के लिए थे तैयार, पर महिला फैन ने पकड़ लिया हाथ, फिर क्रिकेटर ने ऐसे जीता दिल

    2 मैच में ठोके 2 शतक

    इससे पहले संजू सैमसन ने बांग्‍लादेश के खिलाफ आखिरी हैदराबाद में खेले गए टी20 में शतक लगाया था। संजू ने 47 गेंदों पर 111 रन की पारी खेली थी। सीरीज के पहले 2 मैच में संजू का बल्‍ला नहीं चला था। उन्‍होंने बांग्‍लादेश के खिलाफ पहले टी20 में 29 रन और दूसरे टी20 में 10 रन बनाए थे। संजू ने लगातार 2 टी20 इंटरनेशनल में 2 शतक लगाए हैं। इसके साथ ही वह इस कारनामे को करने वाले पहले भारतीय प्‍लेयर बने हैं।

    इमेज- बीसीसीआई

    ये भी पढ़ें: Sanju Samson के तूफान में उड़ा दक्षिण अफ्रीका, भारतीय ओपनर ने डरबन में लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी