Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Virat Kohli सेल्‍फी के लिए थे तैयार, पर महिला फैन ने पकड़ लिया हाथ, फिर क्रिकेटर ने ऐसे जीता दिल

    Updated: Fri, 08 Nov 2024 09:23 PM (IST)

    पूर्व भारतीय कप्‍तान विराट कोहली इन दिनों मुंबई में हैं। शुक्रवार को वह अपने पत्‍नी अनुष्का शर्मा के साथ नजर आए। इस दौरान विराट के साथ सेल्‍फी लेने के लिए फैंस की भीड़ जमा हो गई। इस बीच विराट की एक महिला फैन ने विराट का हाथ पकड़ लिया। हालांकि विराट ने शानदार जेस्चर दिखाया और फैंस के साथ जमकर फोटो क्लिक कराईं।

    Hero Image
    फैन के साथ विराट कोहली। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के बाद पूर्व भारतीय कप्‍तान विराट कोहली इन दिनों मुंबई में हैं। शुक्रवार को वह अपनी पत्‍नी अनुष्का शर्मा के साथ नजर आए। इस दौरान विराट के साथ सेल्‍फी लेने के लिए फैंस की भीड़ जमा हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच विराट की एक महिला फैन ने विराट का हाथ पकड़ लिया। हालांकि, विराट ने शानदार जेस्चर दिखाया और फैंस के साथ जमकर फोटो क्लिक कराईं। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

    विराट ने मानी फैन की बात

    सोशल मीडिया पर वायरल 28 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला फैन विराट कोहली से एक फोटो के लिए अनुरोध करती है। इस दौरान फैन को कैमरे का कुछ समझ नहीं आता है तो वह फोन किसी और को थमाने लगती है। इस दौरान विराट कोहली जाने लगते हैं तो वह फैन विराट कोहली का हाथ पकड़ लेती है। इसके बाद विराट कोहली रुक जाते हैं और आराम से फोटो क्लिक कराते हैं।

    खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली

    विराट कोहली हाल ही में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे। हालांकि, पूरी सीरीज में उनका बल्‍ला खामोश रहा था। उन्‍होंने 3 टेस्‍ट मैच में सिर्फ 93 रन ही बनाए थे। इस दौरान उनहोंने 1 अर्धशतक भी लगाया था। बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्‍ट की पहली पारी में विराट का खाता तक नहीं खुला था। दूसरी पारी में उन्‍होंने शानदार वापसी करते हुए 70 रन बनाए थे।

    ये भी पढ़ें: IPL: 200 करोड़ से ज्‍यादा कमा चुके हैं रोहित-विराट, धोनी भी नहीं हैं पीछे, जानें लीग से सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाले टॉप-5 क्रिकेटर

    तीसरे टेस्‍ट में फेल रहे थे विराट कोहली

    पुणे में खेले गए दूसरे टेस्‍ट में विराट कोहली बुरी तरह फेल रहे थे। उन्‍होंने पहली पारी में 1 रन और दूसरी पारी में 17 रन बनाए थे। तीसरे टेस्‍ट में भी विराट कोहली का बल्‍ला नहीं चला था। मुंबई में खेले गए सीरीज के आखिरी टेस्‍ट की पहली पारी में विराट ने 4 रन और दूसरी पारी में 1 रन बनाया था। ऐसे में भारतीय टीम सीरीज का एक मैच तक नहीं जीत पाई थी।

    ये भी पढ़ें: Afro Asia Cup: विराट कोहली और बाबर आजम एक टीम में खेलेंगे! सालों बाद हो रही इस अनोखे टूर्नामेंट की वापसी