Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    IND vs PAK: 'जय-वीरू' की जोड़ी करेगी अहमदाबाद में मैनचेस्टर वाला कमाल, बाबर के गेंदबाजों का होगा फिर हाल बेहाल

    By Shubham MishraEdited By: Shubham Mishra
    Updated: Sat, 14 Oct 2023 12:51 PM (IST)

    टी-20 के फॉर्मेट में एक या दो बार भारत को हराकर सातवें आसमान पर पहुंच चुकी पाकिस्तान की टीम मैनचेस्टर की उस हार को लगता है भूल गई है। 50 ओवर के विश्व कप में आजतक पड़ोसी मुल्क भारत के खिलाफ जीत नहीं दर्ज कर सका है। वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया को हराने के पाकिस्तान सिर्फ सपने ही संजोता है।

    Hero Image
    IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 अक्टूबर को खेला जाएगा।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी-20 के फॉर्मेट में एक या दो बार भारत को हराकर सातवें आसमान पर पहुंच चुकी पाकिस्तान की टीम मैनचेस्टर की उस हार को लगता है भूल गई है। 50 ओवर के विश्व कप में आजतक पड़ोसी मुल्क भारत के खिलाफ जीत नहीं दर्ज कर सका है। वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया को हराने के पाकिस्तान सिर्फ सपने ही संजोता है। इसका ताजा उदाहरण हम सभी ने एशिया कप में हाल ही में देखा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब विश्व कप खेला जा रहा है, तो बात भी इसकी ही करनी बनती है। वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का आखिरी बार सामना साल 2019 में हुआ था और मैनचेस्टर के मैदान पर भारतीय टीम ने पड़ोसी मुल्क का हाल बेहाल कर डाला था। टीम इंडिया के जय और वीरू यानी विराट कोहली और रोहित शर्मा ने बल्ले से ऐसी तबाही मचाई थी कि पाकिस्तान का मजबूत बॉलिंग अटैक मजाक बनकर रह गया था। बस जय-वीरू की जोड़ी को अब यही काम अहमदाबाद में भी करके दिखाना होगा।

    मैनचेस्टर में आया था हिटमैन का तूफान

    साल 2019 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच इंग्लैंड की धरती पर विश्व कप का मुकाबला खेला गया था। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। रोहित शर्मा मैनचेस्टर के मैदान पर उस दिन अलग ही लय में थे। हिटमैन के बल्ले से सिर्फ चौके-छक्के बरस रहे थे। रोहित ने पहले विकेट के लिए केएल राहुल संग मिलकर 136 रन की पार्टनरशिप जमाई थी। वहीं, कोहली का साथ पाकर तो रोहित और भी खूंखार हो गए थे। हिटमैन ने महज 113 गेंदों का सामना करते हुए 140 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और तीन छक्के निकले थे।

    कोहली ने भी जमाया था रंग

    सिर्फ रोहित ही नहीं, बल्कि विराट कोहली का बल्ला भी जमकर बोला था। किंग कोहली अपने पार्टनर के कंधे से कंधा मिलकर चले थे। कोहली ने 65 गेंदों पर 77 रन की तेज तर्रार पारी खेली थी। विराट के बल्ले से सात चौके निकले थे। रोहित और विराट ने दूसरे विकेट के लिए तूफानी साझेदारी निभाई थी। भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 336 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे।

    यह भी पढ़ें- IND vs PAK: हाथापाई तक की आई नौबत, मैदान बन गया था अखाड़ा, भारत-पाकिस्तान के पांच सबसे विवादित मुकाबले

    भारत ने दर्ज की थी बड़ी जीत

    भारत से मिले 337 रन के लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 6 विकेट खोकर 40 ओवर में 212 रन बनाए थे। हालांकि, तभी बारिश का आगमन हो गया था और मैच में भारतीय टीम को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 89 रन से विजेता घोषित कर दिया गया था।