Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    IND vs PAK: हाथापाई तक की आई नौबत, मैदान बन गया था अखाड़ा, भारत-पाकिस्तान के पांच सबसे विवादित मुकाबले

    By Shubham MishraEdited By: Shubham Mishra
    Updated: Sat, 14 Oct 2023 12:50 PM (IST)

    भारत और पाकिस्तान की टीम जब एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर होती हैं तो माहौल काफी गर्म होता है। खिलाड़ियों के बीच नोकझोंक और तीखी बहस अक्सर ही देखने को मिल जाती है। हालांकि इन दोनों टीमों के बीच कुछ मुकाबले ऐसे भी खेले गए हैं जहां विवाद इस कदर बढ़ गया कि हाथापाई तक की नौबत आन पड़ी और अंपायर को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा।

    Hero Image
    भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए पांच सबसे बड़े विवादित मैच।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Ind vs Pak Controversial Matches: भारत और पाकिस्तान की टीम जब एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर होती हैं, तो माहौल काफी गर्म होता है। खिलाड़ियों के बीच नोकझोंक और तीखी बहस अक्सर ही देखने को मिल जाती है। हालांकि, इन दोनों टीमों के बीच कुछ मुकाबले ऐसे भी खेले गए हैं, जहां विवाद इस कदर बढ़ गया कि हाथापाई तक की नौबत आन पड़ी। आइए आपको ऐसे ही पांच मैचों के बारे में बताते हैं, जब बीच मैदान भिड़ गए भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. गंभीर-अफरीदी के बीच हुई भयंकर लड़ाई

    साल 2007 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले गए मुकाबले में गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी बुरी तरह से एक-दूसरे से उलझ बैठे थे। दोनों के बीच काफी तीखी बहस देखने को मिली। मामला इस कदर गर्म हो गया कि अंपायर और साथी खिलाड़ियों को बीच-बचाव करने के लिए आना पड़ा। इसके बाद भी ना तो गंभीर पीछे हटने को तैयार थे और ना ही अफरीदी।

    2. वेंकटेश प्रसाद ने सिखाया आमिर सोहेल को सबक

    साल 1996 का था और वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत जारी थी। चिन्नास्वामी के मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले में पाकिस्तान के बल्लेबाज आमिर सोहेल ने वेंकटेश प्रसाद को लगातार दो चौके जमाए और इसके बाद बल्ले से इशारा करते हुए वेंकटेश को गेंद उठाकर लेकर आने को कहा। इसके ठीक अगली ही गेंद पर वेंकटेश ने सोहेल को क्लीन बोल्ड कर दिया था। बोल्ड करने के बाद वेंकटेश का रिएक्शन देखने वाला था और उन्होंने सोहेल को पवेलियन जाने की तरफ इशारा किया था।

    यह भी पढ़ें- IND vs PAK: हरभजन का यादगार सिक्स, हार्दिक के रनआउट से टूटा था दिल, भारत-पाक के बीच खेले गए 5 सबसे यादगार मैच

    3. गंभीर-अकमल की जोरदार लड़ाई

    एशिया कप 2010 में गौतम गंभीर पाकिस्तान के विकेटकीपर कामरान अकमल से भिड़ गए थे। दरअसल, गंभीर अकमल के विकेट के पीछे खड़े होकर बार-बार अपील करने पर गुस्सा हो गए थे। दोनों के बीच विवाद ने इस कदर तूल पकड़ लिया था कि धोनी को भी मामले को शांत नहीं करा पा रहे थे। आखिर में अंपायर्स को बीच-बचाव करने आने पड़ा था।

    4. जावेद मियांदाद का मंकी जंप

    साल 1992 में भारत और पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप में पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरी थीं। इस मुकाबले में जावेद मियांदाद और भारतीय विकेटकीपर किरण मोरे के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली थी। दरअसल, सचिन की एक गेंद पर किरण मोरे ने जोरदार अपील की थी, जो जावेद मियांदाद को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था। इसके बाद दोनों के बीच काफी बहस हो गई थी। मियांदाद अपना गुस्सा जाहिर करते हुए बल्ले को पकड़कर हवा में छलांग लगाने लगे थे। कहा जाता है कि मियांदाद ने यह हरकत मोरे को चिढ़ाने के लिए की थी।

    5. हरभजन और शोएब अख्तर के बीच हुई जंग

    साल 2010 में खेले गए एशिया कप में हरभजन सिंह और शोएब अख्तर के बीच भी जमकर कहासुनी हुई थी। दरअसल, गेंद फेंकने के बाद शोएब भज्जी से कुछ कहते हुए नजर आए थे, जिसके बाद हरभजन भी खुद को शांत नहीं रख सके थे। हालांकि, भज्जी ने मैच के आखिरी ओवर में शोएब की ही गेंद पर सिक्स लगाते हुए पाकिस्तानी तेज गेंदबाज को करार जवाब दिया था। भज्जी के सिक्स लगाने के बाद भी शोएब हरभजन को हाथों से इशारे करते हुए दिखाई दिए थे।