IND vs PAK Asia Cup: किसमें कितना दम? भारत-पाक मैच से पहले दोनों टीमों की ताकत और कमजोरियां पढ़ें
एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच आज यानी 14 सितंबर को दुबई में मुकाबला होगा। युवा भारतीय टीम जिसकी कमान सूर्यकुमार यादव के पास है आक्रामक बल्लेबाजी और स्पिन अटैक को अपनी ताकत बनाएगी। वहीं पाकिस्तान की टीम फखर जमान जैसे अनुभवी खिलाड़ी और टॉप ऑर्डर पर निर्भर रहेगी। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की गैरमौजूदगी से मिडिल ऑर्डर में अनुभव की कमी पाकिस्तान को हो सकती है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IND vs PAK Strengths And Weaknesses: एशिया कप 2025 का छठा मुकाबला आज यानी 14 सितंबर को भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों ही टीमें मैच जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। बेशक टी20I क्रिकेट के आंकड़ों में टीम इंडिया का पलड़ा भारी है, लेकिन पाकिस्तान की टीम को कम नहीं आंकना होगा।
टी20 फॉर्मेट में सबसे पहला एशिया कप 2016 में खेला गया था और अब तक इस फॉर्मेट में भारत-पाक की टीमों के बीच तीन बार टक्कर हुई है, जिसमें सभी मैच दुबई में हुए थे। भारत ने दो बार जीत हासिल की है। एक बार 2016 में (पांच विकेट से) और फिर 2022 में (पांच विकेट से)। इसके बाद पाकिस्तान ने 2022 में सुपर 4 मुकाबला (पांच विकेट से) जीता।
IND vs PAK: टीम इंडिया की ताकत और कमजोरी
युवा टीम की आक्रामक बैटिंग- टी20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले लिया है। अब कमान सूर्यकुमार यादव (कप्तान) के पास है। ये युवा टीम है, जो निडर और आक्रामक तरीके से खेलती हैं।
ओपनर्स देंगे टीम को धांसू शुरुआत- ओपनिंग में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे। बीच में सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी की रीढ़ हैं। फिनिशिंग के लिए रिंकू सिंह और जितेश शर्मा जैसे धुरंधर मौजूद हैं। संतुलन के लिए हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल जैसे ऑलराउंडर टीम को मजबूत (Team India Strengths) देने का काम करेंगे।
स्पिन अटैक सबसे बड़ा हथियार- भारत के पास तीन स्पिनरों का विकल्प है- वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल। UAE जैसी पिचों पर ये तिकड़ी विपक्षी टीमों को दबाव में ला सकती है। भारत के लिए यूएई के खिलाफ ओपनर मैच में कुलदीप ने चार विकेट लिए थे, जबकि वरुण-अक्षर को एक-एक सफलता मिली थी।
टीम इंडिया की कमजोरी (Team India Weaknesses) ये है कि पहली बार युवा टीम एशिया कप में खेलने उतरी है। टी20 विश्व कप 2024 के बाद रोहित-विराट के टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद पहली बार एशिया कप में उनके बिना टीम खेलने उतरेगी।
IND vs PAK: पाकिस्तान की ताकत और कमजोरियां
टॉप ऑर्डर सबसे बड़ा हथियार- फखर जमान की वापसी और अनुभव टीम के लिए सबसे बड़ा हथियार हैं। साहिबजादा फरहान, सैम अय्यूब और मोहम्मद हारिस, अगर टीम को आक्रामक शुरुआत देते है तो भारतीय टीम के गेंदबाजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
पाकिस्तान के एशिया कप में ओपनर मैच में ओमान के खिलाफ मोहम्मद हारिस का बल्ला चला था। उन्होंने 43 गेंद पर 66 रन बनाए थे। उनके अलावा फरहान ने 29 रन की पारी खेली थी। ऐसे में उन्हें भारत के खिलाफ मैच में ऐसी पारी खेलते हुए देखा जा सकता है।
पाकिस्तान की कमजोरियों के बारे में बात करें तो बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान दोनों दिग्गज टीम में शामिल नहीं हैं। मिडिल ऑर्डर सबसे बड़ी समस्या है, जहां अनुभवी बैटर की कमी टीम को खल सकती है।
यह भी पढ़ें- 1986 में भारतीय टीम ने Asia Cup को आखिर क्यों किया था Boycott? इस कारण नई नवेली टीम को मिली थी जगह
यह भी पढ़ें- Boycott Ind vs Pak: 'शर्म करो...', भारत-पाक मैच को बॉयकॉट करने की मांग तेज; BCCI-सरकार से फैंस खफा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।