Boycott Ind vs Pak: 'शर्म करो...', भारत-पाक मैच को बॉयकॉट करने की मांग तेज; BCCI-सरकार से फैंस खफा
Boycott Ind vs Pak Match भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के मैच से पहले सोशल मीडिया पर बॉयकॉट की मांग उठ रही है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद फैंस पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने के विरोध में हैं। वे बीसीसीआई और सरकार से नाराजगी जता रहे हैं। ट्विटर पर ,BoycottIndVsPak ट्रेंड कर रहा है जिसमें यूजर्स भारत-पाक के क्रिकेट रिश्तों पर सवाल उठा रहे हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Boycott Ind vs Pak Match: भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले एशिया कप 2025 के छठे मुकाबले से पहले सोशल मीडिया पर जबरदस्त विरोध देखने को मिल रहा है। लगातार फैंस भारत-पाक मैच के बॉयकॉट (Boycott) की मांग उठा रहे हैं।
उनका कहना है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर की लड़ाई के बाद पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना सही नहीं है। केंद्र सरकार के इस मैच को खेलने की अनुमति देने के बाद फैंस काफी गुस्सा हो गए हैं और वह बीसीसीआई और सरकार पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।
Boycott Ind vs Pak Match: फैंस का फूटा गुस्सा
दरअसल, एक्स (पूर्व में ट्विटर) और इंस्टाग्राम पर #BoycottIndVsPak और #ShameOnBCCI जैसे हैशटैग लगातार ट्रेंड कर रहे हैं। गुस्साए यूजर्स BCCI और सरकार दोनों को आड़े हाथों ले रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि भारत-पाक के बीच जारी तनाव क बावजूद क्रिकेट रिश्ते क्यों जारी रखे जा रहे हैं।
भारत-पाक मैच (India vs Pakistan Match Boycott) को बॉयकॉट करने की वजह है पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 मासूमों की जान चली गई थी। इस हमले से अभी तक लोग उबरे नहीं हैं और उनके दिलों में पाकिस्तान के खिलाफ एक नफरत सी बन गई है।
Let's boycott today's India Pakistan match by not watching it... For BCCI if money is important then we should make them feel the loss by not watching match in any form.... It's upto us as to how we make BCCI feel the sentiments of people at large... #BoycottINDvPAK
— Dipen Parekh (@dipenkparekh) September 14, 2025
— Dayal π² Morph (@ojhadayal1) September 14, 2025
— Rinku Sheoran (@Rinku_Sheoran_) September 14, 2025
भारत की जनता मांग करती है —
BCCI तुरंत पाकिस्तान से क्रिकेट खेलने का फैसला रद्द करे।
क्रिकेटर्स भी आगे बढ़कर साफ़ कहें:
हम दुश्मन के साथ मैदान नहीं साझा करेंगे।#BoycottINDVsPAK
— Jetha (@LCD_Patel) September 14, 2025
Andh bhakth crying over #BoycottINDvPAK calls should boycott their Gujarathi mafia gang in next elections. These crooks have taken over the country in the name of Psuedo hindutva
— Akshay (@Akshay490787861) September 14, 2025
पहली बार भारत-पाक के बीच होने वाले मैच में जरा भी दिलचस्पी नहीं है. शहीदों, उनके परिवार और देशवासियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों को खुद ही खेलने से मना कर देना चाहिए#BoycottINDvPAK #INDvsPAK #indvspak2025 #INDvsPAKMatch pic.twitter.com/I5xlbsO9xF
— Manoj shukla (@manojshukla938) September 14, 2025
अगर भारतीय टीम ने नहीं खेला मैच तो?
अगर भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेलती है तो इसे फोरफिट माना जाएगा। इस स्थिति में मैच के दोनों अंक पाकिस्तान को दिए जाएंगे। टीम इंडिया को कोई भी अंक नहीं मिलेगा। सुपर-4 में भी ऐसा ही होगा, अगर भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना करती है तो। अगर दोनों टीम फाइनल में पहुंचती हैं और भारत नहीं खेलता तो पाकिस्तान की टीम विजेता घोषित हो जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।