Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Boycott Ind vs Pak: 'शर्म करो...', भारत-पाक मैच को बॉयकॉट करने की मांग तेज; BCCI-सरकार से फैंस खफा

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 10:41 AM (IST)

    Boycott Ind vs Pak Match भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के मैच से पहले सोशल मीडिया पर बॉयकॉट की मांग उठ रही है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद फैंस पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने के विरोध में हैं। वे बीसीसीआई और सरकार से नाराजगी जता रहे हैं। ट्विटर पर ,BoycottIndVsPak ट्रेंड कर रहा है जिसमें यूजर्स भारत-पाक के क्रिकेट रिश्तों पर सवाल उठा रहे हैं।

    Hero Image
    Boycott Ind vs Pak Match: फैंस का फूटा गुस्सा (Photo credit- AP)

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Boycott Ind vs Pak Match: भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले एशिया कप 2025 के छठे मुकाबले से पहले सोशल मीडिया पर जबरदस्त विरोध देखने को मिल रहा है। लगातार फैंस भारत-पाक मैच के बॉयकॉट (Boycott) की मांग उठा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनका कहना है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर की लड़ाई के बाद पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना सही नहीं है। केंद्र सरकार के इस मैच को खेलने की अनुमति देने के बाद फैंस काफी गुस्सा हो गए हैं और वह बीसीसीआई और सरकार पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।

    Boycott Ind vs Pak Match: फैंस का फूटा गुस्सा

    दरअसल, एक्स (पूर्व में ट्विटर) और इंस्टाग्राम पर #BoycottIndVsPak और #ShameOnBCCI जैसे हैशटैग लगातार ट्रेंड कर रहे हैं। गुस्साए यूजर्स BCCI और सरकार दोनों को आड़े हाथों ले रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि भारत-पाक के बीच जारी तनाव क बावजूद क्रिकेट रिश्ते क्यों जारी रखे जा रहे हैं।

    भारत-पाक मैच (India vs Pakistan Match Boycott) को बॉयकॉट करने की वजह है पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 मासूमों की जान चली गई थी। इस हमले से अभी तक लोग उबरे नहीं हैं और उनके दिलों में पाकिस्तान के खिलाफ एक नफरत सी बन गई है।

    अगर भारतीय टीम ने नहीं खेला मैच तो?

    अगर भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेलती है तो इसे फोरफिट माना जाएगा। इस स्थिति में मैच के दोनों अंक पाकिस्तान को दिए जाएंगे। टीम इंडिया को कोई भी अंक नहीं मिलेगा। सुपर-4 में भी ऐसा ही होगा, अगर भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना करती है तो। अगर दोनों टीम फाइनल में पहुंचती हैं और भारत नहीं खेलता तो पाकिस्तान की टीम विजेता घोषित हो जाएगी।

    यह भी पढ़ें- IND vs PAK Live Streaming: सिर्फ सोनी पर ही नहीं एक और जगह देख सकते हैं ये महामुकाबला, जानिए कब, कहां और कैसे देखें मैच

    यह भी पढ़ें- IND vs PAK मैच से पहले Shubman Gill हुए इंजर्ड, दुबई में क्या आज खेल पाएंगे मुकाबला?