Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs PAK: इन तीन वजहों से हारा पाकिस्तान, मेजबान होकर भी होना पड़ा भारत के हाथों शर्मसार

    Updated: Mon, 24 Feb 2025 07:29 AM (IST)

    गेंदबाजों के संयुक्त प्रयास के बाद विराट कोहली के शानदार शतक ने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार दूसरी जीत दिला दी। टीम इंडिया ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेल गए मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान की टीम 49.4 ओवरों में 241 रनों पर ढेर हो गई। भारत ने ये लक्ष्य 42.3 ओवरों में हासिल कर लिया।

    Hero Image
    चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को भारत के हाथों मिली शिकस्त। फोटो- PCB

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के खिलाफ मिली हार की वजह से पाकिस्तान का सफर लगभग खत्म हो गया है। उसे लगातार दो मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा है। मेजबान टीम सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है। भारत के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उसे 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम भारत के खिलाफ दुबई में खेले गए अपने दूसरे मैच में 3 बड़ी गलतियां की, जिससे उसे हार झेलने पर मजबूर होना पड़ा। मेजबानों का ये हश्र होगा, शायद ही किसी ने सोचा हो। इस हार से पाकिस्तान की आलोचना हो रही है। ऐसे में बात करेंगे पाकिस्तानी टीम की हार के 3 प्रमुख कारण के बारे में।

    1. खराब बल्लेबाजी

    अच्छी शुरुआत मिलने के बाद भी पाकिस्तान की बल्लेबाजी मिडिल ऑर्डर में लड़खड़ा गई। पिच बीच के ओवरों में धीमी होती गई, जिसके बाद भारतीय गेंदबाज पाकिस्तानी बैटर्स पर हावी हो गए। कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिए। कुलदीप ने एक ही ओवर में पाकिस्तान के लगातार 2 विकेट ले लिए। भारत की ओर से कुलदीप, अक्षर और हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी की।

    2. छोड़े आसान से कैच

    पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ खराब फील्डिंग की। पाक फील्डरों ने भारतीय बल्लेबाजों के कई कैच उन्होंने टपकाए। इसमें शुभमन गिल को खुशदिल शाह ने जीवनदान दिया। खुशदिल ने 11वें ओवर की चौथी गेंद पर गिल का कैच टपका दिया। श्रेयस अय्यर का कैच 30वें ओवर में सऊद शकील ने छोड़ा। पाकिस्तान की हार में खराब फील्डिंग एक वजह रही।

    3. पांच गेंदबाजों वाली रणनीति

    पाकिस्तान भारत के खिलाफ पांच गेंदबाजों की रणनीति के साथ उतरा था। वहीं, इसके उलट भारत ने ऑलराउंडर को टीम में शामिल किया। हार्दिक, जडेजा और अक्षर पटेल ने गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन किया। पाकिस्तान के प्रमुख गेंदबाजों ने खूब रन लुटाए। शाहीन अफरीदी ने 8 ओवर में 74 रन खर्च किए। हारिस रऊफ ने 52 रन दिए।

    यह भी पढ़ें- IND vs PAK: विराट कोहली के आगे नतमस्तक पाकिस्तान, टीम इंडिया ने जीत के साथ आसान की सेमीफाइनल की राह

    यह भी पढ़ें- IND vs PAK: 'सालों से वही गलती दोहराते आ रहे', भारत से क्यों हार रहा पाकिस्तान? मोहम्मद रिजवान ने किया खुलासा