IND vs PAK: 'सालों से वही गलती दोहराते आ रहे', भारत से क्यों हार रहा पाकिस्तान? मोहम्मद रिजवान ने किया खुलासा
भारतीय बल्लेबाजी में सिर्फ कोहली के ही लय में लौटने का इंतजार था जो कि काफी समय से था। पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने अपने चित परिचित अंदाज में ही वापसी की है और शतक के साथ भारत को ना सिर्फ जीत दिलाई है बल्कि अंतिम चार की दहलीज पर ला दिया है। वहीं मेजबान देश बाहर होने की कगार पर खड़ा हो गया है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने पाकिस्तान से 2017 के फाइनल का बदला ले लिया। दुबई में खेले गए मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से ना सिर्फ मात दी बल्कि सेमीफाइनल की मजबूत दावेदारी पेश कर दी है। वहीं, होस्ट नेशन पाकिस्तान लगभग सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गया है। हार के बाद कप्तान रिजवान मायूस दिखे।
मोहम्मद रिजवान ने कहा, हमने टॉस जीता, लेकिन इसका फायदा नहीं उठा सके। हमारा लक्ष्य 280 रन बनाने का था, लेकिन उनके गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी की। जब सऊद और मैं बल्लेबाजी कर रहे थे, तो हमारी कोशिश देर तक बल्लेबाजी करने की थी, लेकिन हमारा शॉट सेलेक्शन खराब रहा और हम विकेट गंवाते गए, जिससे स्कोर 240 तक ही सीमित रह गया।
पहले भी दोहराई है गलती
अबरार ने हमें विकेट दिलाया, लेकिन तब तक कोहली और गिल ने मैच हमसे दूर कर दिया। कोहली और शुभमन गिल ने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह काबिल-ए-तारीफ है। हमें अपनी फील्डिंग में सुधार करने की जरूरत है। इस मैच में भी हमने कई गलतियां कीं, जो पहले भी दोहराई हैं। उम्मीद है कि आगे इन्हें सुधारने पर काम करेंगे।
भारतीय टीम का उम्दा प्रदर्शन
बता दें कि भारत की इस शानदार जीत में पहले गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई। हार्दिक, कुलदीप और अक्षर पटेल ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को बांधकर रख दिया था, जिससे पाकिस्तान 241 रन पर सिमट गया। इसके बाद गिल और कोहली ने भारतीय टीम की जीत की नींव रख दी। फिर श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक जड़कर कोहली का साथ दिया।
चिर परिचित अंदाज में कोहली की वापसी
अंत में विराट कोहली ने नाबाद शतक जड़ते हुए जीत की औपचारिकता पूरी की। भारत के इस जीत के साथ चार अंक हो गए हैं। फिलहाल वह प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर काबिज हो गई है। उसका आखिरी ग्रुप मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ होगा। वहीं, सोमवार को न्यूजीलैंड बांग्लादेश के साथ दो-दो हाथ करेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।