Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND Vs NZ: Rohit Sharma नहीं हुए फिट तो कौन करेगा टीम इंडिया की कप्तानी? सबसे आगे चल रहा इस स्टार का नाम

    Updated: Fri, 28 Feb 2025 05:04 PM (IST)

    Shubman Gill Captain Ind vs Nz चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 12वें मैच में भारतीय टीम का सामना न्यूजीलैंड से होना है। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच के लिए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के खेलने पर संशय बना हुआ है। रोहित हैमस्ट्रिंग इंजरी से पूरी तरह ठीक नहीं हुए है। रिपोर्ट्स के अनुसार न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा मैच मिस कर सकते हैं।

    Hero Image
    Ind vs NZ: Shubman Gill करेंगे Rohit की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कप्तानी?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Shubman Gill Captain India vs New Zealand: भारतीय क्रिकेट टीम का अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सफर शानदार रहा है। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड और पाकिस्तान को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अब रोहित की पलटन का सामना दुबई में 2 मार्च को न्यूजीलैंड से होना है। न्यूजीलैंड की टीम ने भी पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया (India Cricket Team) की टेंशन बढ़ी हुई है, क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma Fitness Update) पूरी तरह से फिट नहीं हैं। ऐसा रिपोर्ट्स से पता चल रहा है।

    रोहित हैमस्ट्रिंग इंजरी से पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाए और अब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच को मिस कर सकते हैं। अगर रोहित न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में नहीं खेलते तो कौन उनकी जगह टीम की कमान संभालेगा?

    Ind vs NZ: Shubman Gill करेंगे Rohit की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कप्तानी?

    दरअसल, न्यूजीलैंड (ind vs Nz Champions Trophy 2025) के खिलाफ 2 मार्च को खेले जाने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 12वें मैच के लिए अगर रोहित उपलब्ध नहीं होते, तो उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill Captain India inabsence of Rohit Sharma) ही टीम की कमान संभालते हुए नजर आ सकते हैं। शुभमन गिल को काफी दिग्गजों ने भारत की कप्तानी के लिए बैक किया है और ये माना जाता है कि गिल फ्यूचर के लिए भारत के कप्तान बनने के पूरे योग्य हैं।

    इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, रोहित हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे हैं, जो उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में लगी। रोहित को मैदान से बाहर जाते हुए देखा गया था। अब अगर वह न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में खेल नहीं पाते तो गिल टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे।

    यह भी पढ़ें: IND Vs NZ Playing 11: रोहित बाहर! पंत की एंट्री; अर्शदीप करेंगे चैंपियंस ट्रॉफी डेब्यू? ये हो सकती भारत की प्लेइंग-11

    इससे पहल रोहित को नेट्स पर भी नहीं देखा गया। ट्रेनिंग सेशन के दौरान उन्हें बैटिंग करते हुए नहीं देखा गया। रोहित को मैदान के किमारे पर भारतीय कोच और फिजियोथेरेपिस्ट से बातचीत करते हुए स्पॉट किया गया, जिससे इस खबर को हवा लगी कि रोहित कीवी टीम के खिलाफ मैच मिस कर सकते हैं।

    Rohit Sharma की गैरमौजूदगी से Team India की प्लेइंग-11 में होगा बदलाव

    अगर रोहित न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच को मिस करते हैं तो प्लेइंग-11 में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है। रोहित की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को शुभमन गिल के साथ ओपन करते हुए देखा जाएगा। ऋषभ पंत को भी प्लेइंग-11 में मौका मिलेगा।

    यह भी पढ़ें: IND Vs NZ Pitch Report: बल्ले से होगा धूम-धड़ाका या गेंदबाजों का चलेगा जादू? जानें दुबई की पिच का हाल

    comedy show banner
    comedy show banner