Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पागल हो गया है क्या' रोहित शर्मा प्रैक्टिस पर पहुंचते ही किस पर झल्ला गए? देखें Video

    भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस समय न्यूजीलैंड सीरीज की तैयारी में व्यस्त हैं। वह नेट्स पर जमकर पसीना बहा रहे हैं। रोहित की नेट प्रैक्टिस का एक वीडियो इस समय वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रोहित नेट्स पर बल्लेबाजी करने जाते समय एक इंसान पर झल्ला गए। रोहित ने फिर दमदार प्रैक्टिस भी की और शानदार शॉट्स लगाए।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Fri, 11 Oct 2024 04:13 PM (IST)
    Hero Image
    रोहित शर्मा ने नेट्स पर बहाया जमकर पसीना

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया इस समय बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। रोहित शर्मा इस सीरीज में नहीं हैं क्योंकि उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप-2024 के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था। हालांकि रोहित आराम नहीं कर रहे हैं। वह तैयारी कर रहे हैं न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की। रोहित प्रैक्टिस कर रहे और उनका एक वीडियो अब सामने आया है जिसमें रोहित नेट प्रैक्टिस पर जाने से पहले किसी पर झल्ला बैठे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत ने हाल ही में बांग्लादेश को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में मात दी थी। इस सीरीज में रोहित का बल्ला ज्यादा चला नहीं था। रोहित न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में इस कमी को पूरा करना चाहते हैं और इसलिए जमकर पसीना बहा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- BGT 2024: Rohit Sharma नहीं तो कौन? ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में किसे मिलेगी टीम इंडिया की कमा

    पागल है क्या?

    रोहित ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में रोहित नेट प्रैक्टिस पर जाने के लिए तैयार होते और फिर बल्लेबाजी करते हुए दिखाए गए हैं। रोहित ड्रेसिंग रूम से नेट्स पर जाते हैं। तभी कोई उनसे पहली ही गेंद पर छक्का मारने को कहता है। रोहित इसका जवाब अपने स्टाइल में देते हैं और कहते हैं, 'पागल है क्या'।

    इसके बाद रोहित कहते हैं, 'भाऊ बॉल काउंट करेगा ना?' फिर रोहित नेट्स पर जाकर दमदार बल्लेबाजी करते हैं और खुलकर शॉट्स खेलते हैं।

    जीत है जरूरी

    यूं तो भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है। लेकिन उसके पीछे ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका हैं। ऐसे में भारत को अगर टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है तो उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर में खेली जाने वाली तीन मैचों की सीरीज को जीतना होगा। रोहित भी इस बात को बखूबी जानते हैं।

    सीरीज की पहला मैच 16 अक्तूबर से शुरू होगा जो बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेला जाएगा जो 24 अक्तूबर से शुरू होगा। एक नवंबर से तीसरा मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियमे में खेला जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Rohit Sharma ने 'लकी गर्ल' को बीच सड़क पर किया बर्थ-डे विश; VIDEO देख चेहरे पर आ जाएगी प्‍यारी-सी मुस्‍कान